PM Modi Pune Visit: प्रधानमंत्री ने मेट्रो को दिखाई हरी झंडी, 2000 से ज्यादा लोगों को पीएम आवास की सौगात, हजारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे (PM Modi Pune Visit) पहुंचे हैं और उन्होंने श्रीमंत दगड़ूसेठ मंदिर में पूजा अर्चना की है। इसके बाद वे कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

 

PM Modi Pune Visit. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे पहुंचे और यहां के प्रसिद्ध दगड़ूसेठ मंदिर में पूजा अर्चना की इसके बाद पीएम मोदी को तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट की तरफ से गठित लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरद पवार और सुशील कुमार शिंदे जैसे नेताओं से भी मुलाकात की और अभिनंदन किया। पुणे में मेट्रो रेल परियोजना को हरी झंडी दिखाकर पीएम मोदी ने रवाना किया। वहीं 2000 से ज्यादा लाभार्थियों को पीएम मोदी ने पीएम आवास योजना के तहत चाभियां सौंपी हैं। साथ हजारों करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है।

 

Latest Videos

 

देशवासियों को समर्पित किया लोकमान्य तिलक नेशनल अवार्ड

पीएम मोदी ने लोकमान्य तिलक अवार्ड देशवासियों को समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि जो जगह, जो संस्था सीधे तिलक जी से जुड़ी रही हो, उसके द्वारा सम्मान मिलना सौभाग्य की बात है। मैं इस सम्मान के लिए हिंद स्वराज्य संघ का और आप सभी हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि जब हमें कोई अवार्ड मिलता है तो जिम्मेदारी भी बढ़ती है। जब वह अवार्ड तिलक जी से जुड़ा हो तो दायित्वबोध कई गुना बढ़ जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि ये पुण्यभूमि छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती है। ये चाफेगर बंधुओं की धरती है। इस धरती से ज्योतिबा फुले, सावित्री बाई फुले की प्रेरणाएं और आदर्श जुड़े हैं।

 

 

महाराष्ट्र के सीएम ने किया स्वागत

पुणे के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री का स्वागत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एयरपोर्ट पर किया है। इस दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस और अजीत पवार सहित राज्य के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। स्वागत समारोह के बाद पीएम का काफिल प्रसिद्ध दगड़ूसेठ मंदिर पहुंचा जहां उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा पाठ किया है।

 

लोकमान्य तिलक पुरस्कार से हुए सम्मानित

पीआईबी द्वारा बयान के अनुसार पीएम मोदी को आज लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार हर तिलक की पुण्यतिथि पर दिया जाता है। 1083 में तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट द्वारा यह पुरस्कार गठित किया गया था। इससे पहले यह पुरस्कार देश के कई दिग्गजों को मिल चुका है जिसमें डॉ. शंकर दयाल शर्मा से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी, इंदिरा गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह जैसे लोग शामिल हैं। पीएम मोदी 41वें व्यक्ति हैं, जिन्हें यह पुरस्कार दिया जाएगा।

पीएम मोदी मेट्रो को हरी झंडी

1 अगस्त को दोपहर करीब 12.45 बजे पीएम मोदी मेट्रो परियोजना को हरी झंडी दिखाई। इसी के साथ कई विकास योजनाओं की आधारशिला भी रखा। इसके अलावा पीएम मोदी ऊर्जा संयंत्र केंद्र का उद्घाटन किया। यह 300 करोड़ की लागत से पिंपरी चिंचवड में बनाया गया है। यहां सालाना करीब 25 लाख मीट्रिक टन कचरे का उपयोग होगा। कार्यक्रम के दौरान ही पीएम 2 हजार से अधिक लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के भवन की चाभियां सौंपी गईं।

यह भी पढ़ें

NDA सांसदों की मीटिंग में बोले पीएम मोदी- 'अगले 25 वर्षों में विकास के नए आयाम तय करेगा भारत'

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit