सार
NDA सांसदों की मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले 25 वर्षों में भारत विकास के नए आयाम तय करेगा। सोमवार को 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए सांसदों की मीटिंग हुई।
NDA MPs Meet. 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर नई दिल्ली में एनडीए सांसदों की मीटिंग हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अगले 25 सालों में भारत विकास के नए आयाम छुएगा। इस मीटिंग में पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के सांसद भी शामिल रहे। बैठक के दौरान अगले 25 वर्षों के विकास का लक्ष्य तय किया गया।
बीजेपी सांसद सुकांत मजूमदार ने क्या कहा
बीजेपी के सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा कि इस बैठक में झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के सांसदों ने हिस्सा लिया है। इस मीटिंग के दौरान हर राज्य के दो वीडियो प्रदर्शित किए गए। पहले वीडियो में केंद्र सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों का लेखा जोखा था जबकि दूसरे वीडियो में राज्य सरकारों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को दर्शाया गया है। इन वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि गैर भाजाप शासित राज्यों में केंद्र की मदद से राज्य सरकारों ने कितना विकास किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अगले 25 सालों के विकास लक्ष्य के साथ हमें इन राज्यों में और भी सीटें जीतनी हैं।
विपक्षी गठबंधन को लेकर चर्चा नहीं हुई
सांसद ने बताया कि मीटिंग के दौरान विपक्षी गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई बल्कि इस बात पर फोकस किया गया कि मोदी सरकार के तीसरे टर्म में क्या होने वाला है। मीटिंग के दौरान वीडियो द्वारा यह दिखाया गया है कि एनडीए सरकार ने पिछले 9 साल में पश्चिम बंगाल में क्या विकास कार्य कराए हैं। मीटिंग में पीएम मोदी ने यूपीए शासनकाल के दौरान हुए टूजी, थ्रीजी, कोलगेट, जीजाजी जैसे घोटालों की भी चर्चा हुई। कहा गया कि यूपीए का ही सेकेंड फार्म इंडिया बनाया गया है ताकि जनता को मिसलीड किया जा सके।
लोकसभा चुनाव 2024 की चर्चा
अब जबकि लोकसभा चुनाव 2024 को कुछ ही महीने बचे हैं, इसलिए यह मीटिंग कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण रही। एनडीए की यह मीटिंग 31 जुलाई से 10 अगस्त तक जारी रहेगी। लोकसभा चुनाव के दौरान एनडीए को कैसे मजबूत किया जाए, यह भी मीटिंग में तय किया जाएगा। पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करें और जनता को बताएं कि कैसे केंद्र सरकार विकास के काम करा रही है।
2 अगस्त को होगी अगली मीटिंग
एनडीए सांसदों की अगली मीटिंग 2 अगस्त को होगी। यह मीटिंग यूपी के काशी, गोरखपुर और अवध क्षेत्र के अलावा तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप के सांसदों की होगी। इसके बाद 3 अगस्त को बिहार, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के सांसदों के साथ होगी। 8 अगस्त को राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा, जबकि 9 अगस्त को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, दादर नगर हवेली, दमन और दीव के सांसदों की होगी। इसके बाद नार्थ ईस्ट की मीटिंग होगी।
यह भी पढ़ें
Nuh Violence: हरियाणा में इंटरनेट और स्कूल बंद, केंद्र सरकार ने आरएएफ की 5 कंपनियां भेजी