PM Modi Security Breach: जनता का आक्रोश देख जागी सोनिया गांधी की आत्मा: स्मृति ईरानी

Published : Jan 07, 2022, 12:48 AM ISTUpdated : Jan 07, 2022, 12:52 AM IST
PM Modi Security Breach: जनता का आक्रोश देख जागी सोनिया गांधी की आत्मा: स्मृति ईरानी

सार

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जनता का आक्रोश देख सोनिया गांधी की आत्मा जागी है। रिमोट कंट्रोल से चल रही सरकार अब कुछ जांच करने जा रही है। तो क्या पीएम की सुरक्षा किसी के रिमोट कंट्रोल से टूटी थी?

नई दिल्ली। पंजाब में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक (PM Modi Security Breach) के मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मामले में पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पूरे तरीके से बंदोबस्त किया जाना चाहिए। सोनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के हैं, जो भी जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

इस मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जनता का आक्रोश देख सोनिया गांधी की आत्मा जागी है। स्मृति ईरानी ने कहा, 'प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक होने पर जश्न मनाने वालों की आत्मा आज जागी है। पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री को खतरे में डाला। मंदिर हो या सार्वजनिक स्थान देश के लोग प्रधानमंत्री के लिए प्रार्थना कर रहे थे। नरेंद्र मोदी के लिए लोगों की चिंता और जनता का आक्रोश देखकर सोनिया गांधी की राजनीतिक आत्मा जाग्रत हुई है।'

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के बयान कि सोनिया गांधी ने जांच का आदेश दिया है और वह खुद इस मामले में कार्रवाई कर रही हैं। स्मृति ईरानी ने कहा कि रिमोट कंट्रोल से चल रही सरकार अब कुछ जांच करने जा रही है। तो क्या पीएम की सुरक्षा किसी के रिमोट कंट्रोल से टूटी थी? लोगों के मिलने और सुरक्षा भंग होने में बहुत अंतर है। पंजाब के मुख्यमंत्री दो अलग-अलग बयान दे रहे हैं। वहां प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हुई। डीजीपी ने इस बाद का भरोसा आश्वासन दिया था कि सड़क साफ है। जब डीजीपी से पूछा गया तो उन्होंने पीएम की सुरक्षा में सेंध के बारे में कोई जवाब नहीं दिया। लोगों को बताया गया कि पीएम मौजूद रहेंगे। इन लोगों को लगा कि इस घटना के बाद गांधी परिवार इनकी पीठ थपथपाएगा।

यह है मामला
पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बुधवार को उस वक्त चूक की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने उस सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था। इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसे रहे। घटना के बाद प्रधानमंत्री किसी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना दिल्ली लौट आए।

 

ये भी पढ़ें

PM Modi की सुरक्षा चूक मामले में MHA ने गठित की कमेटी, Naveen Patnaik बोले पीएम की सुरक्षा राज्य का कर्तव्य

PM Modi Security breach पर Sonia Gandhi का बड़ा बयान, पीएम पूरे देश के हैं, जिम्मेदार पर करें कार्रवाई

PM मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के घाट पर लगे विवादित पोस्टर, गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की लिखी बात

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि
महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत