पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बुधवार को उस वक्त चूक की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने उस सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था। इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसे रहे। 

नई दिल्ली। पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की जांच के लिए गृह मंत्रालय ने कमेटी का गठन कर दिया है। पंजाब के फिरोजपुर में पीएम की सुरक्षा में चूक की वजह से काफिले को करीब बीस मिनट तक एक पुल पर रूकना पड़ा था। इसके बाद पीएम मोदी किसी कार्यक्रम में शिरकत किए बिना वापस लौट गए थे। उधर, इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम की सुरक्षा में चूक पर जांच की बात कही है। उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि पीएम की सुरक्षा हर राज्य की जिम्मेदारी है। 

गृह मंत्रालय ने गठित की कमेटी

गृह मंत्रालय ने बताया कि 5 जनवरी को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर, पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक की जांच के लिए समिति को गठित कर दिया गया है। सुरक्षा में चूक से वीवीआईपी को गंभीर सुरक्षा जोखिम का सामना करना पड़ सकता था। 

गृह मंत्रालय की कमेटी में इन लोगों को किया गया शामिल

गृह मंत्रालय की तीन सदस्यीय समिति का नेतृत्व कैबिनेट सचिवालय के सुरक्षा सचिव सुधीर कुमार सक्सेना करेंगे। इसके अलावा आईबी के संयुक्त निदेशक बलबीर सिंह और एसपीजी के आईजी एस सुरेश शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने समिति को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

Scroll to load tweet…

उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक ने कहा-हर राज्य का कर्तव्य वह पीएम को सुरक्षा दे

उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि भारत का प्रधानमंत्री एक संस्था है। हर सरकार का यह कर्तव्य है कि वह पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान करे और इस संस्था की गरिमा की रक्षा करे। हमारे लोकतंत्र में इसके विपरीत कुछ भी अस्वीकार्य होना चाहिए।

Scroll to load tweet…

यह है मामला

पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बुधवार को उस वक्त चूक की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने उस सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था। इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसे रहे। घटना के बाद प्रधानमंत्री किसी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना दिल्ली लौट आए।

यहभीपढ़ें:

महंगाईकेखिलाफ Kazakhstan मेंहिंसकप्रदर्शन, 10 सेअधिकप्रदर्शनकारीमारेगए, सरकारकाइस्तीफा, इमरजेंसीलागू

पीएमकीसुरक्षामेंचूकपरप्रेसिडेंटकोविंदनेजताईचिंता, मोदीकुछहीदेरमेंपहुंचसकतेहैंराष्ट्रपतिभवन