PM Modi Security Breach: जनता का आक्रोश देख जागी सोनिया गांधी की आत्मा: स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जनता का आक्रोश देख सोनिया गांधी की आत्मा जागी है। रिमोट कंट्रोल से चल रही सरकार अब कुछ जांच करने जा रही है। तो क्या पीएम की सुरक्षा किसी के रिमोट कंट्रोल से टूटी थी?

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2022 7:18 PM IST / Updated: Jan 07 2022, 12:52 AM IST

नई दिल्ली। पंजाब में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक (PM Modi Security Breach) के मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मामले में पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पूरे तरीके से बंदोबस्त किया जाना चाहिए। सोनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के हैं, जो भी जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

इस मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जनता का आक्रोश देख सोनिया गांधी की आत्मा जागी है। स्मृति ईरानी ने कहा, 'प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक होने पर जश्न मनाने वालों की आत्मा आज जागी है। पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री को खतरे में डाला। मंदिर हो या सार्वजनिक स्थान देश के लोग प्रधानमंत्री के लिए प्रार्थना कर रहे थे। नरेंद्र मोदी के लिए लोगों की चिंता और जनता का आक्रोश देखकर सोनिया गांधी की राजनीतिक आत्मा जाग्रत हुई है।'

Latest Videos

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के बयान कि सोनिया गांधी ने जांच का आदेश दिया है और वह खुद इस मामले में कार्रवाई कर रही हैं। स्मृति ईरानी ने कहा कि रिमोट कंट्रोल से चल रही सरकार अब कुछ जांच करने जा रही है। तो क्या पीएम की सुरक्षा किसी के रिमोट कंट्रोल से टूटी थी? लोगों के मिलने और सुरक्षा भंग होने में बहुत अंतर है। पंजाब के मुख्यमंत्री दो अलग-अलग बयान दे रहे हैं। वहां प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हुई। डीजीपी ने इस बाद का भरोसा आश्वासन दिया था कि सड़क साफ है। जब डीजीपी से पूछा गया तो उन्होंने पीएम की सुरक्षा में सेंध के बारे में कोई जवाब नहीं दिया। लोगों को बताया गया कि पीएम मौजूद रहेंगे। इन लोगों को लगा कि इस घटना के बाद गांधी परिवार इनकी पीठ थपथपाएगा।

यह है मामला
पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बुधवार को उस वक्त चूक की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने उस सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था। इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसे रहे। घटना के बाद प्रधानमंत्री किसी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना दिल्ली लौट आए।

 

ये भी पढ़ें

PM Modi की सुरक्षा चूक मामले में MHA ने गठित की कमेटी, Naveen Patnaik बोले पीएम की सुरक्षा राज्य का कर्तव्य

PM Modi Security breach पर Sonia Gandhi का बड़ा बयान, पीएम पूरे देश के हैं, जिम्मेदार पर करें कार्रवाई

PM मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के घाट पर लगे विवादित पोस्टर, गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की लिखी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म