PM Modi Security Breach: BJP के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा- देश विरोधी ताकतों से चन्नी सरकार ने किया सांठगांठ

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा को नाकाम करने के लिए देश विरोधी ताकतों के साथ सांठगांठ किया।

नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ (Tarun Chugh) ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की पंजाब यात्रा को नाकाम करने के लिए देश विरोधी ताकतों के साथ सांठगांठ किया। कांग्रेस की सरकार ने पीएम की जान के लिए गंभीर खतरा पैदा किया और प्रधानमंत्री कार्यालय का अपमान करने के लिए संवैधानिक मानदंडों को तोड़ दिया।

चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री के भटिंडा पहुंचने के साथ ही चन्नी सरकार के नापाक मंसूबे काफी स्पष्ट थे। उनकी आगवानी करने के लिए मुख्यमंत्री या कोई वरिष्ठ अधिकारी नहीं गए। मुख्यमंत्री के अलावा उनके दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने भी पीएम की आगवानी करना जरूरी नहीं समझा। मुख्य सचिव और डीजीपी की अनुपस्थिति से साफ हो गया कि सरकार के इरादे क्या हैं।

Latest Videos

भाजपा नेता ने कहा कि देश विरोधी ताकतों के सामने प्रधानमंत्री को लाने की गंभीर साजिश रची गई थी। उनकी जान को खतरे में डाला गया। कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क अवरुद्ध किए जाने के कारण बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंस गए थे। गृह मंत्रालय ने इसे उनकी सुरक्षा में 'बड़ी चूक' करार दिया है।

यह है मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह बठिंडा पहुंचे थे। वहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था। बारिश और खराब विजिबिलिटी के चलते पीएम ने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया। जब मौसम ठीक नहीं हुआ तो तय किया गया कि पीएम सड़क मार्ग से राष्ट्रीय शहीद स्मारक का दौरा करेंगे। सड़क मार्ग से जाने में 2 घंटे से अधिक समय लगना था। हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर पहले, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगा रखा था। इस दौरान प्रधानमंत्री करीब 15 से 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहे।

ये भी पढ़ें

PM Modi Security Breach: जनता का आक्रोश देख जागी सोनिया गांधी की आत्मा: स्मृति ईरानी

PM Modi Security breach पर Sonia Gandhi का बड़ा बयान, पीएम पूरे देश के हैं, जिम्मेदार पर करें कार्रवाई

PM Security Lapse: तरुण चुघ ने कहा- 'इमरान के यार' की है चन्नी सरकार, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दी सूचना

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts