'विश्वकर्मा कौशल सम्मान' विषय पर वेबिनार: पीएम मोदी ने कहा- पारंपरिक कारीगरों को बड़ा इंटरप्रेन्योर बनाना ही योजना का लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वकर्मा कौशल सम्मान के मौके पर वीडियो कांफ्रेंसिंग की और पोस्ट-बजट वेबिनार सीरीज के 12वें सत्र को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह योजना देश के करोड़ों कारीगरों की कला का सम्मान करने के लिए बनी है।

 

PM Narendra Modi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट-बजट वेबिनार सीरीज के 12वें सत्र को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा सम्मान योजना देश के करोड़ों कारीगरों के कौशल को आजीविका से जोड़ने का कार्य करेगा जिन्होंने सदियों की कला परंपरा को बचाकर रखा है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं सभी स्टेक होल्डर्स से कहना चाहता हूं कि बजट की घोषणा आपके सामने है और इस योजना का लाभ दलित, वंचित, आदिवासी और कामगार वर्गों को दिलाना है, इसके लिए बेहतर सुझाव दें। पीएम मोदी ने कहा कि देश के हर जिले, ग्रामीण इलाकों में पारंपरिक कारीगरों के हुनर को आगे बढ़ाने, आजीविका से जोड़ने के लिए यह योजना तैयार की गई है।

पोस्ट-बजट वेबिनार का 12 सत्र

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह बजट के बाद का 12वां और अंतिम वेबिनार है और इसके बाद संसद का सत्र शुरू होने वाला है। हम संसद जाएंगे तो बजट में की गई घोषणाओं को लेकर और बेहतर सुझाव हमारे पास होंगे। सांसदों के पास बजट की योजनाओं को शत-प्रतिशत लाभ देश की जनता को दिलाने का पूरा मॉडल होगा। जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेबिनार सीरीज के माध्यम से यूनियन बजट 2023-24 में की गई घोषणाओं पर विचार और सुझाव जुटाए हैं। ताकि सभी योजनाओं पर सही दिशा में काम हो सके और जरूरतमंद लोगों को बजट का पूरा लाभ मिल सके।

विश्वकर्मा कौशल सम्मान का उद्देश्य

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान का उद्देश्य है कि देश के कारीगरों, शिल्पकारों को घरेलू और इंटरनेशनल वैल्यू चेन से कनेक्ट किया जा सके। इस तरह से सरकार उनके उत्पादों की क्वालिटी बेहतर करना चाहती है। साथ ही उन प्रोडक्ट्स को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंचाने की भी कोशिश की जा रही है। इस योजना को पीएम विकास नाम दिया गया है और देश के लाखों असंगठित क्षेत्र के कारीगरों को इसका लाभ दिया जा रहा है।

वेबिनार में क्या होगा

पोस्ट वेबिनार के लिए कुल ब्रेकआउट सेशन होंगे। इसमें केंद्र सरकार के मंत्रालयों के मंत्री और सेक्रेटरी शामिल रहेंगे। इनके साथ ही इंडस्ट्री, कारीगरों, वित्तीय संस्थान, एक्सपर्ट्स और एंटरप्रेन्योरशिप से जुड़े अधिकारी भी शामिल रहेंगे। विभिन्न राज्यों के अधिकारियों को भी इससे जोड़ा जाएगा। माइक्रो, स्माल, मीडियम एंटरप्राइजेज मिनिस्ट्री और कपड़ा मंत्रालय के कई अधिकारी इस वेबिनार का हिस्सा बनेंगे। इस वेबिनार का मूल उद्देश्य है कि बजट में की गई घोषणाओं का किस तरह सही तरीके से लागू किया जाए ताकि देश के लोंगों को उसका पूरा लाभ मिल सके।

भारत-अमेरिका व अन्य देश दे सकते हैं इंटरनेट के भविष्य को आकार- राजीव चंद्रशेखर

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शनिवार को कहा कि भारत, अमेरिका व अन्य समान सोच वाले देश इंटरनेट और क्रिटिकल टेक्नोलोजी के भविष्य को आकार दे सकते हैं। साथ ही उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन बनाने को लेकर भारत और अमेरिका के बीच समझौते को मील का पत्थर बताया। आईटी राज्यमंत्री ने भारत और अमेरिका के बीच एक दिन पहले हुए इस समझौते के संबंध में अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो के एक ट्वीट को रिट्वीट करके यह बात कही है। राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट किया कि दुनिया के भरोसेमंद ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन को नया आकार देने और उसका निर्माण करने में महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

भारत-अमेरिका के बीच हुआ समझौता

राज्यमंत्री चंद्रशेखर ने आगे कहा कि भारत और अमेरिका व अन्य समान सोच वाले देश इंटरनेट और क्रिटिकल टेक के भविष्य को आकार दे सकते हैं। इससे पहले अमेरिकी वाणिज्य मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और मैंने (जीना रायमोंडो) सेमीकंडक्टर्स और इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। अमेरिकी वाणिज्यमंत्री ने अपने ट्वीट में आगे कहा कि जैसा कि वाणिज्य चिप्स के कार्यान्वयन से आरंभ हो रहा है। हम सेमीकंडक्टर्स की बात करते समय सहयोग के लिए आगे के अवसरों की पहचान करने की आशा करते हैं। बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने पिछले महीने बेंगलुरु में सेमीकॉन इंडिया फ्यूचर डिजाइन रोड शो किया था। जिसका मकसद भारत के सेमीकंडक्टर डिजाइन इकोसिस्टम में निवेश के लिए स्टार्टअप्स, अगली पीढ़ी के नवोन्मेषकों और भारत समेत दुनिया में सेमीकंडक्टर क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों को प्रोत्साहन प्रदान करना था।

महिला सशक्तिकरण पर पोस्ट बजट सेमिनार

इससे पहले पोस्ट बजट वेबिनार सीरीज के तहत पीएम मोदी महिला सशक्तिकरण विषय पर भी वेबिनार को संबोधित कर चुके हैं। इस दौरान बजट में महिला कल्याण के लिए घोषिय की गई योजनाओं पर चर्चा हुई। इसके साथ ही इन योजनाओं को लागू करने पर भी मंथन किया गया।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार विजेताओं को किया पुरस्कृत, बोले-दुनिया हमारी आपदा प्रबंधन क्षमता की कर रही तारीफ

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts