सार

कार्यक्रम में पीएम मोदी, सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के विजेताओं को भी सम्मानित करेंगे।

PM Modi in NPDRR: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की शाम को आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्लेटफार्म के तीसरे सत्र का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि तुर्की और सीरिया में भूकंप के बाद दुनिया ने भारत के आपदा प्रबंधन प्रयासों की भूमिका को पहचाना और सराहा है। यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है। राहत और बचाव कार्य के लिए मानव संपदा और अपनी तकनीकी क्षमताओं को जिस तरह से हमने बढ़ाया है उससे हमें देश में भी अनेक जीवन को बचाने में मदद मिली है। हम काफी संख्या में आपदा प्रभावित लोगों का रेस्क्यू करने में सक्षम हुए हैं।

दिल्ली में आयोजित एनपीडीआरआर के इस सेमीनार का मुख्य विषय बदलती जलवायु में स्थानीय सहनीयता का निर्माण था। पीएम मोदी ने कहा कि Tradition और technology हमारी ताकत हैं। इसी ताकत से हम भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए disaster resilience से जुड़े बेहतरीन मॉडल तैयार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन को मजबूत करने के लिए Recognition और Reform बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें स्थानीय स्तर पर हाउसिंग या टाउन प्लानिंग के मॉडल विकसित करने होंगे। हमें इन क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी के उपयोग को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।

सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के विजेता...

सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के विजेताओं का ऐलान कर दिया गया है। इस बार 2023 के विजेता ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ओएसडीएमए) और लुंगलेई फायर स्टेशन मिजोरम हैं। एनपीडीआरआर आपदा जोखिम न्यूनीकरण के क्षेत्र में अवसरों का पता लगाने एवं संवाद, अनुभव, दृष्टि, विचार, कार्रवाई-उन्मुख अनुसंधान को साझा करने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित एक मल्टी स्टेक होल्डर्स प्लेटफार्म है।

यह भी पढ़ें:

आस्ट्रेलिया पीएम अल्बनीस का भारत दौरा: INS विक्रांत पर सवार होने वाले पहले विदेशी प्रधानमंत्री, LCA तेजस के कॉकपिट में की सवारी

मनीष सिसोदिया फिर गिरफ्तार: तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद ED का एक्शन, अब और बढ़ेंगी पूर्व डिप्टी CM की मुश्किलें