प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने 23 जून को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के नए परिसर 'वनिज्य भवन' का उद्घाटन किया। इस दौरान PM मोदी ने एक नया पोर्टल-निर्यात (NIRYAT) यानी राष्ट्रीय आयात-निर्यात वार्षिक व्यापार विश्लेषण रिकॉर्ड भी लॉन्च किया। इस वन स्टॉप प्लेटफार्म पर हितधारकों(stakeholders) को भारत के विदेश व्यापार से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां मिलेंगी।
नई दिल्ली. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय(ministry of commerce and industry) को अपना नया और आधुनिक भवन मिला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने 23 जून को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के नए परिसर 'वनिज्य भवन' का उद्घाटन किया। इस दौरान PM मोदी ने एक नया पोर्टल-निर्यात (NIRYAT) यानी राष्ट्रीय आयात-निर्यात वार्षिक व्यापार विश्लेषण रिकॉर्ड भी लॉन्च किया। इस वन स्टॉप प्लेटफार्म पर हितधारकों(stakeholders) को भारत के विदेश व्यापार से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां मिलेंगी। इस मौके पर मोदी अपनी बात भी रखी...
नए भारत में सिटीज सेंट्रिक गवर्नेंस
नए भारत में सिटीजन सेंट्रिक गवर्नेंस के सफर पर देश बीते 8 वर्षों पर चल रहा है आज उस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। देश को आज नया और आधुनिक वाणिज्य भवन और साथ ही निर्यात पोर्टल इन दोनों की एक नई भेंट मिल रही है। आज देश के पहले उद्योग मंत्री डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि भी है। उनकी नीतियां, उनके निर्णय, उनके संकल्प, उनके संकल्पों की सिद्धि, स्वतंत्र भारत को दिशा देने में बहुत अहम रहे। आज देश उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दे रहा है। सरकार के प्रोजेक्ट्स बरसों तक लटके नहीं, समय पर पूरे हों, सरकार की योजनाएं अपने लक्ष्यों तक पहुंचे, तभी देश के टैक्सपेयर का सम्मान है। अब तो पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान के रूप में हमारे पास एक आधुनिक प्लेटफॉर्म भी है।
हम ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में 46वें स्थान पर
वाणिज्य भवन इस कालखंड में कॉमर्स के क्षेत्र में हमारी उपलब्धियों का भी symbol हैं। मुझे याद है, शिलान्यास के समय मैंने इनोवेशन और ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में सुधार की ज़रूरत पर बल दिया था। आज हम ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में 46वें स्थान पर है और लगातार सुधार कर रहे हैं। वाणिज्य भवन के शिलान्यास के दिन हमने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में सुधार की जरूरतों पर चर्चा की थी। आज जब इस भवन का लोकार्पण हो रहा है तब तक 32 हजार से अधिक अनावश्यक कंप्लायंसिस को हटाया जा चुका है। पिछले साल देश ने तय किया था कि हर चुनौती के बावजूद 400 बिलियन डॉलर यानि 30 लाख करोड़ रुपये के merchandize export का पड़ाव पार करना है।
लेकिन हमने इसको भी पार करते हुए 418 बिलियन डॉलर यानि 31 लाख करोड़ रुपये के export का नया रिकॉर्ड बनाया।
8 सालों में एक्सपोर्ट लगातार बढ़ा
पिछले 8 वर्षों में भारत अपना एक्सपोर्ट लगातार बढ़ा रहा है, एक्सपोर्ट से जुड़े लक्ष्यों को प्राप्त कर रहा है। एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए बेहतर पॉलिसीज हों, प्रोसेस को आसान करना हो, प्रॉडक्ट्स को नए बाजार में ले जाना हो, इन सबने, इसमें बहुत मदद की है। आज सरकार का हर मंत्रालय, हर विभाग, ‘whole of government’ अप्रोच के साथ एक्सपोर्ट बढ़ाने को प्राथमिकता दे रहा है। MSME मंत्रालय हो या फिर विदेश मंत्रालय, कृषि हो या कॉमर्स, सभी एक साझा लक्ष्य के लिए, साझा प्रयास कर रहे हैं। सरकार 'वोकल फॉर लोकल अभियान', 'वन डिस्टिक, वन प्रोडक्ट' योजना के जरिए जो स्थानीय उत्पादों पर बल दे रही है उसने भी एक्सपोर्ट बढ़ाने में मदद की है। अब दुनिया के नए-नए देशों में हमारे अनेक प्रॉडक्ट्स पहली बार निर्यात किए जा रहे हैं।
यह भी जानें
इंडिया गेट के पास निर्मित इस वाणिज्य भवन को एक स्मार्ट इमारत के रूप में डिजाइन किया गया है। इसमें ऊर्जा की बचत पर विशेष ध्यान देने के साथ टिकाऊ वास्तुकला के सिद्धांत शामिल हैं। यानी यह भवन लंबे समय तक उपयोगी रहेगा। यह एक एकीकृत और आधुनिक कार्यालय परिसर के रूप में काम करेगा, जिसका उपयोग मंत्रालय के तहत दो विभागों यानी वाणिज्य विभाग और उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग द्वारा किया जाएगा। यानी इस भवन के जरिये अब विभाग से जुड़े तमाम काम आसान होंगे।
pic.twitter.com/m2HXVg6qW3
यह भी पढ़ें
BRICS Business Forum: मोदी ने दिया 3 मंत्र, कहा- इससे कोरोना से उत्पन्न आर्थिक समस्याओं से निपट रहा भारत
PM मोदी G7 समिट में शामिल होने 26-27 जून को जर्मनी जाएंगे, 28 को UAE में आबू धाबी के नए प्रेसिडेंट से मिलेंगे