दिवाली पर डबल धमाका-रोजगार मेला और गृह प्रवेश: PM मोदी बोले-'हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं'

जून में पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रालयों एवं विभागों में मानव संसाधन की समीक्षा की थी। इसके साथ ही उन्होंने सरकार को आदेश दिया था कि अगले डेढ़ सालों में 10 लाख नौकरियां देन की दिशा में मिशन मोड में काम किया जाए। यह रोजगार मेला इसी दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। वहीं, मप्र में गरीबों को घर मिला है।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज (22 अक्टूबर) वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान-रोजगार मेला(Mega Recruitment Drive) का शुभारंभ किया। समारोह के दौरान 75,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी किया। जून में पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रालयों एवं विभागों में मानव संसाधन की समीक्षा की थी। इसके साथ ही उन्होंने सरकार को आदेश दिया था कि अगले डेढ़ सालों में 10 लाख नौकरियां देन की दिशा में मिशन मोड में काम किया जाए। 

भगवान धनवंतरी आपको खुश रखें 
रोजगार मेले की शुभारंभ करते हुए मोदी ने कहा-साथियों, आज भारत की युवा शक्ति के लिए महत्वपूर्ण अवसर है, बीते 8 वर्षों में, देश में रोजगार और स्वरोजगार का, जो अभियान चल रहा है, आज उसमें एक और कड़ी जुड़ रही है, ये कड़ी है रोजगार मेले की। सभी देशवासियों को धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई, भगवान धनवंतरी आपको खुश रखें और मां लक्ष्मी की कृपा आप सभी पर बनी रहे।  मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूं। आज केंद्र सरकार 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है। बीते 8 वर्षों में पहले भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं।  इसमें हमारे innovators, entrepreneurs, उद्यमियों, किसानों, services और manufacturing से जुड़े साथियों की बड़ी भूमिका है।

Latest Videos

भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था
मोदी ने कहा-आने वाले महीनों में इसी तरह लाखों युवाओं को भारत सरकार द्वारा समय-समय पर नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। आज अगर केंद्र सरकार के विभागों में इतनी तत्परता, इतनी efficiency आई है, इसके पीछे 7-8 साल की कड़ी मेहनत है, कर्मयोगियों का विराट संकल्प है। आज भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। 7-8 साल के भीतर हमने 10वें नंबर से 5वे नंबर तक की छलांग लगाई है। ये इसलिए संभव हो पा रहा है, क्योंकि बीते 8 वर्षों में हमने देश की अर्थव्यवस्था की उन कमियों को दूर किया है, जो रुकावटें पैदा करती थीं।

पीएम कौशल विकास योजना
मोद ने कहा-'प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना' के तहत देश के युवाओं को उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से ट्रेनिंग देने का बहुत बड़ा अभियान चल रहा है। इसके तहत अभी तक सवा करोड़ से अधिक युवाओं को स्किल इंडिया अभियान की मदद से ट्रेन किया जा चुका है। इसमें भी बड़ी संख्या में हमारी बहनों की हिस्सेदारी है। गांवों में बड़ी संख्या में रोजगार निर्माण का एक और उदाहरण, हमारी खादी और ग्रामोद्योग है। देश में पहली बार खादी और ग्रामोद्योग, एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का हो चुका है। स्टार्टअप इंडिया अभियान ने तो देश के युवाओं के सामर्थ्य को पूरी दुनिया में स्थापित कर दिया है।साल 2014 तक जहां देश में कुछ सौ ही स्टार्टअप थे, आज ये संख्या 80 हजार से अधिक हो चुकी है।

भारत कई मायने में आत्मनिर्भर बन रहा
मोदी ने कहा-भारत कई मायनों में आत्मनिर्भर बन रहा है। एक आयातक से भारत निर्यातक की भूमिका में आ रहा है। अनेक सेक्टर में भारत ग्लोबल हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा हैं। रोजगार के कई नए अवसर बन रहे हैं। आज गाड़ियों से लेकर मेट्रो कोच, ट्रेन के डिब्बे, डिफेंस के साजो-सामान तक अनेक सेक्टर में निर्यात तेजी से बढ़ रहा है। ये तभी हो रहा है क्योंकि भारत में फैक्ट्रियां बढ़ रही हैं और साथ ही काम करने वालों की संख्या बढ़ रही है। स्थानीय स्तर पर युवाओं के लिए रोजगार के लाखों अवसर बना रहे हैं। आधुनिक इंफ्रा के लिए, हो रहे ये सारे कार्य टूरिज्म सेक्टर को भी नई ऊर्जा दे रहे हैं। आस्था के, आध्यात्म के, ऐतिहासिक महत्व के स्थानों को भी देशभर में विकसित किया जा रहा है।  ये सारे प्रयास रोजगार बना रहे हैं।

एक बड़े बदलाव की उम्मीद
युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करने और लोगों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाने प्रधानमंत्री की निरंतर प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में स्वीकृत पदों के विरुद्ध मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं। देश भर से चयनित नई भर्तियां भारत सरकार के 38 मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगी। नियुक्त व्यक्ति विभिन्न स्तरों पर सरकार में शामिल होंगे। जैसे ग्रुप-ए, ग्रुप-बी (राजपत्रित), ग्रुप-बी (अराजपत्रित) और ग्रुप-सी। जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं, उनमें सेंट्रल आर्म्ड फोर्स पर्सनल(Central Armed Force Personnel), सब  इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए इनकम टैक्स, टैक्स इंसपेक्टर और एमटीएस के अलावा और भी विभाग या पोस्ट शामिल हैं। ये भर्तियां मिशन मोड में मंत्रालयों और विभागों द्वारा या तो स्वयं या यूपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड जैसी भर्ती एजेंसियों के माध्यम से की जा रही हैं। शीघ्र भर्ती के लिए, चयन प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है और तकनीकी सक्षम बनाया गया है। क्लिक करके पढ़ें

https://t.co/MFmjbrbmtG

धनतरेस पर गृह प्रवेश
धनतेरस पर मध्य प्रदेश के साढ़े चार लाख परिवारों को नया आशियाना मिला है। पीएम मोदी इन परिवारों के नए आशियाने का गृह प्रवेश कराया। मध्य प्रदेश के सतना जिले में धनतेरस पर प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के 4.50 लाख लाभार्थियों ने गृह प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें
PM मोदी बोले-बद्री विशाल के दर्शन करके जीवन धन्य हुआ, माणा गांव में ताजा हुआ 25 साल पुराना दिलचस्प किस्सा
PM की इन तस्वीरों ने फिर खींचा दुनियाभर के मीडिया का ध्यान, केदारनाथ में इस अंदाज में दिखे मोदी


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi