Har Ghar Tiranga: तस्वीरों में देखिए कैसे बच्चों में रम गए मोदी, सबको अपने हाथों से दिया तिरंगा

पीएम मोदी ने रक्षाबंधन अपने कार्यालय (PMO) के स्टॉफ की बेटियों के साथ मनाया। इसके बाद आशीर्वाद देते हुए प्रत्येक को एक-एक तिरंगा भी देकर हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) के लिए संदेश दिया।

Dheerendra Gopal | Published : Aug 11, 2022 12:17 PM IST / Updated: Aug 11 2022, 05:52 PM IST

नई दिल्ली। पूरा देश रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का त्योहार मनाने के साथ हर घर तिरंगा अभियान में भी पूरे जोश और उल्लास के साथ शरीक हो रहा है। गुरुवार को पीएम मोदी (PM Modi) ने भी रक्षाबंधन त्योहार मनाने के साथ अनोखे ढंग से हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत की है। पीएम मोदी ने रक्षाबंधन अपने कार्यालय (PMO) के स्टॉफ की बेटियों के साथ मनाया। इसके बाद आशीर्वाद देते हुए प्रत्येक को एक-एक तिरंगा भी देकर हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) के लिए संदेश दिया। उन्होंने 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के लिए एक-एक तिरंगा देते हुए उसे अपने-अपने घरों पर लगाने को कहा।

ट्वीट कर फोटोज पोस्ट की

पीएम मोदी ने रक्षाबंधन पर ट्वीट (PM Modi tweet on Rakshabandhan) कर ढेर सारी तस्वीरें पोस्ट की है। उन्होंने कैप्शन दिया कि...'इन युवाओं के साथ एक बहुत ही खास रक्षा बंधन।' पीएमओ ने जश्न और प्रधानमंत्री का उनके साथ बातचीत का एक वीडियो भी साझा किया। प्रधानमंत्री उन्हें उनके घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए सौंपते नजर आए।

पीएम मोदी ने इनके साथ मनाया है रक्षाबंधन

पीएमओ के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों, चपरासी, माली, ड्राइवर और ऐसे ही अन्य कर्मचारियों की बेटियों ने मोदी की कलाई पर राखी बांधी। मोदी को राखी बांधकर बच्चियां काफी खुश दिखीं। करीब दो दर्जन बच्चियों ने प्रधानमंत्री को राखी बांधी, जिससे उनकी कलाई राखियों से भर गई। प्रधानमंत्री ने बच्चियों का मुंह मीठा करवाया। प्रधानमंत्री ने रक्षाबंधन पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'आप सभी को रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई।'

13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान

दरअसल, मोदी सरकार ने भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत 13-15 अगस्त के दौरान लोगों से राष्ट्रीय ध्वज फहराने या प्रदर्शित करने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें:

नीतीश कुमार को समर्थन देने के बाद तेजस्वी का बड़ा आरोप- गठबंधन वाली पार्टी को खत्म कर देती है BJP

जेपी के चेलों की फिर एकसाथ आने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है, यूं ही नीतीश-लालू की पार्टी की नहीं बढ़ी नजदीकियां

बिहार में नीतीश कुमार व बीजेपी में सबकुछ खत्म? 10 फैक्ट्स क्यों जेडीयू ने एनडीए को छोड़ने का बनाया मन

क्या नीतीश कुमार की JDU छोड़ेगी NDA का साथ? या महाराष्ट्र जैसे हालत की आशंका से बुलाई मीटिंग

NDA में दरार! बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू ने किया ऐलान-मोदी कैबिनेट का हिस्सा नहीं होंगे

RCP Singh quit JDU: 9 साल में 58 प्लॉट्स रजिस्ट्री, 800 कट्ठा जमीन लिया बैनामा, पार्टी ने पूछा कहां से आया धन?

Read more Articles on
Share this article
click me!