White House के स्टेट डिनर में पत्नी संग पहुंचे मुकेश अंबानी, गूगल CEO सुंदर पिचाई समेत 200 मेहमानों ने उठाया शाही पकवानों का लुत्फ

PM Modi US Tour: पीएम मोदी के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर रखा। इस मौके पर मोदी ने कहा- इस स्वागत-सत्कार के लिए मैं आपका आभारी हूं। स्टेट डिनर में भारत-अमेरिका के कई बड़े बिजनेसमैन पहुंचे।

Ganesh Mishra | Published : Jun 23, 2023 6:16 AM IST / Updated: Jun 23 2023, 12:01 PM IST
114

व्हाइट हाउस में आयोजित स्टेट डिनर के दौरान पत्नी नीता अंबानी के साथ मुकेश अंबानी। 

214

व्हाइट हाउस में आयोजित स्टेट डिनर के लिए जाती हुईं पेप्सिको की पूर्व चेयरपर्सन और CEO इंद्रा नूई। 

314

व्हाइट हाउस में आयोजित राजकीय भोज में शामिल होने पहुंचे एपल के CEO टिम कुक। 

414

व्हाइट हाउस में आयोजित स्टेट डिनर में शामिल होने पहुंचे जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत। 

514

व्हाइट हाउस में आयोजित स्टेट डिनर के लिए पहुंचे भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्माता एम. नाइट श्यामलन अपनी पत्नी के साथ।

614

व्हाइट हाउस में आयोजित स्टेट डिनर में शामिल होने पहुंचे महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा। 

714

व्हाइट हाउस में आयोजित स्टेट डिनर में शामिल होने पत्नी अंजलि पिचाई के साथ पहुंचे गूगल के CEO सुंदर पिचाई। 

814

व्हाइट हाउस में आयोजित स्टेट डिनर में शामिल होने पत्नी इवान रायन के साथ पहुंचे अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन।

914

व्हाइट हाउस में आयोजित स्टेट डिनर में करीब 200 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए। इनमें भारत और अमेरिका के कई जाने-माने उद्योगपति और पॉलिटिशियन थे। 

1014

व्हाइट हाउस में आयोजित स्टेट डिनर के दौरान ग्रुप फोटो में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, उनकी पत्नी अंजलि, नीता अंबानी और मुकेश अंबानी। 

1114

व्हाइट हाउस के राजकीय भोज में अमेरिका की पूर्व हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी और उनके पति पॉल पेलोसी।

1214

व्हाइट हाउस के स्टेट डिनर के लिए कैलिफोर्निया की नीना कर्टिस को बतौर एक्सपर्ट शेफ बुलाया गया था।

1314

व्हाइट हाउस के स्टेट डिनर के लिए पहुंचे माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला। 

1414

व्हाइट हाउस के स्टेट डिनर में अमेरिका से एमे बेरा, गैरी डिकरसन, अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी, रूफस गिफोर्ड, जेम्स मर्डोक, मार्टिन लूथर किंग III भी पहुंचे। 

ये भी देखें : 

PM Modi US Tour: व्हाइट हाउस में गूंजे 'मोदी-मोदी' के नारे, जानें बाइडेन-मोदी के भाषण की 7 बड़ी बातें

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos