PM Uttarakhand Visit: कोई BJP के झंडे वाले ड्रेस में तो कोई शरीर पर पेंट कराकर पहुंचा PM Modi के स्वागत में...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun) पहुंचे। वे यहां परेड ग्राउंड (Parade Ground) में सभा को संबोधित किया। पीएम यहां करीब 2 घंटे रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 18 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। 

देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का शनिवार को जोरदार स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री के स्वागत में लोगों को जोश देखते बन रहा था। स्वागत करने  के लिए कोई बीजेपी के झंडे को ही ड्रेस बनाकर पहना हुआ था तो कोई पूरे शरीर पर भगवा-हरा रंग पेंट कर लिया था। हर ओर मोदी के जयकारे और नारेबाजी से पूरा क्षेत्र गुंजायमान बना रहा।

शनिवार की सुबह पहुंचे पीएम मोदी

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun) पहुंचे। वे यहां परेड ग्राउंड (Parade Ground) में सभा को संबोधित किया। पीएम यहां करीब 2 घंटे रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 18 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। 

पीएम के दौरे से कार्यकर्ता ही नहीं सीएम-मंत्री भी उत्साहित

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि प्रधानमंत्री को सुनने के लिए लोगों में खासा उत्साह है। पीएम ने यहां 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उनके आने से हम सभी लोगों में नई ऊर्जा का संचार होगा। 

बता दें कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट देहरादून पहले ही पहुंचे हुए थे। सह चुनाव प्रभारी आरपी सिंह, लॉकेट चटर्जी ने भी दून में डेरा जमाए हुए थे। पीएम ने देहरादून में 15,728 करोड़ रुपए की योजनाओं के शिलान्यास और 2573 करोड़ रुपए की योजनाओं के लोकार्पण किया। इसके बाद ऐतिहासिक परेड ग्राउंड पर विशाल जनसभा किया। 

कार्यकर्ता पूरे जोश में...

पीएम मोदी की रैली में शामिल होने के लिए विभिन्न जगहों से कार्यकर्ता देहरादून पहुंचे हैं। बाइकों और कारों से हजारों कार्यकर्ता परेड मैदान पहुंचे थे। रैली में कोई मास्क पहनकर तो हाथ में झंडा लेकर रैली में पहुंचा है। लोग हाथों में कमल के फूल का बैनर और स्टीकर लेकर भी रैली में पहुंचे हैं। हालांकि, रैली में काले रंग के मास्क पहनकर आए लोगों के मास्क उतरवा दिए गए।

इन योजनाओं का किया शिलान्यास 

Read this also:

दो महाशक्तियों में बढ़ा तनाव: US और Russia ने एक दूसरे के डिप्लोमेट्स को किया वापस

Research: Covid का सबसे अधिक संक्रमण A, B ब्लडग्रुप और Rh+ लोगों पर, जानिए किस bloodgroup पर असर कम

Covid-19 के नए वायरस Omicron की खौफ में दुनिया, Airlines कंपनियों ने double किया इंटरनेशनल fare

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts