Vietnam PM India Visit: फाम मिन्ह चीन्ह ने दी पीएम मोदी को बधाई, कही ये बात

Published : Aug 01, 2024, 02:52 PM ISTUpdated : Aug 01, 2024, 03:20 PM IST
vietnam and india pm

सार

वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह आज भारत के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने उनका जोरदार स्वागत किया। अपने भाषण के दौरान वियतनाम पीएम ने मोदी की जमकर तारीफ की और उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी।

नेशनल डेस्क। वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह आज भारत आए हैं। पीएम मोदी ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए वियतनाम पीएम ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि भी अर्पित की। इसके बाद दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर चर्चा की। फाम मिन्ह चीन्ह ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने 18वीं लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल कर तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने पर मोदी और भाजपा को बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दोनों देशों के बीच व्यापक स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने के लिए विस्तार देने के लिए फाम मिन्ह चिन्ह के साथ विस्तार से बातचीत की। पिछले कुछ वर्षों में भारत और वियतनाम के बीत रणनीतिक संबंधों में मजबूती आई है।

पढ़ें  Video:मनु भाकर को पीएम मोदी ने फोन पर दी बधाई, पेरिस ओलंपिक में जीता है ब्राॅन्ज

भारत और वियतनाम का दक्षिणी चीन सागर क्षेत्र में विवाद
आसियान समूह में वियतनाम एक महत्वपूर्ण देश हैे। इसका दक्षिणी चीन सागर क्षेत्र को लेकर कई साल से चीन के साथ विवाद चल रहा है। वहीं भारत का भी दक्षिणी चीन सागर क्षेत्र को लेकर पुराना विवाद है। भारत की दक्षिण चीन सागर में वियतनामी जलक्षेत्र में तेल खोज परियोजनाएं हैं। दोनों ही देश अपने हितों की रक्षा के लिए अपना समुद्री सुरक्षा सहयोग बढ़ाने में जुटे हैं।

फाम मिन्ह चिन्ह ने की पीएम मोदी की तारीफ
अपने संबोधन में वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने पीएम मोदी को 18वीं लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार विजय हासिल करने पर बधाई दी। कहा कि हमारा मानना ​​है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय लोगों को और अधिक लाभ मिलना जारी रहेगा।

 

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग