सार
निशानेबाज मनु भाकर भारत की पहली महिला ओलंपियन हैं जिन्होंने निशानेबाजी में मेडल जीता है। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
Manu Bhaker first Olympic Medal: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय शूटर मनु भाकर ने पहला मेडल जीतकर खाता खोल दिया है। पेरिस में मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली मनु भाकर की उपलब्धिक पर पूरा देश खुश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनु भाकर को फोन कर उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है। भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। टोक्यो ओलंपिक में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से पिस्टल फंस जाने से मनु मेडल न जीत सकी थीं।
शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली महिला से पीएम मोदी की फोन पर बातचीत…
निशानेबाज मनु भाकर भारत की पहली महिला ओलंपियन हैं जिन्होंने निशानेबाजी में मेडल जीता है। प्रधानमंत्री मोदी ने मनु भाकर से फोन पर बातचीत कर उनकी शानदार सफलता पर बधाई देने के साथ हौसला भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि पिछली बार टोक्यो में तुम्हारा राइफल दगा दे गया था, मगर इस बार तुमने सभी कमियों को पूरा कर मेडल अपने नाम किया। पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि तुम्हारी सफलता की खबर सुनने के बाद उत्साह और आनंद में हूं। वैसे प्वाइंट वन से सिल्वर मेडल रह गया लेकिन आपने देश का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि आपको दो क्रेडिट मिल रही है। एक तो आप कांस्य पदक जीती हैं और भारत की पहली महिला निशानेबाज हैं जो मेडल लायी हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आगे भी अच्छा करोगी। शुरुआत बहुत अच्छी है तो तुम्हारा उत्साह बढ़ेगा और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। देश को भी लाभ होगा। उन्होंने पूछा कि बाकी सब साथी प्रसन्न हैं? खुश हैं आप सब वहां? उन्होंने कहा कि पेरिस में भारतीय खिलाड़ियों को बढ़िया व्यवस्था देने की कोशिश की गई है। खेल की दृष्टि से कंफर्ट देने का प्रयास किया जा रहा है। आप लोगों की मेहनत रंग लाने वाली है। पीएम मोदी ने मनु भाकर से घर परिवार के रिएक्शन के बारे में भी पूछा और सभी को शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें:
पहलवान पैदा करने वाली हरियाणा की माटी से निकली शूटर मनु भाकर, पढ़ें पूरी कहानी