पीएम मोदी आज से दो दिन जम्मू-कश्मीर दौरे पर, योग दिवस कार्यक्रम में भी होंगे शामिल, सिक्योरिटी को लेकर हाई अलर्ट

Published : Jun 20, 2024, 07:19 AM IST
pm modi

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर आ रहे हैं। पीएम मोदी 20 जून की शाम 6 बजे श्रीनगर पहुंचेंगे। 21 जून को पीएम मोदी सुबह करीब 6.30 बजे एसकेआईसीसी में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

नेशनल न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन जम्मू एवं कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी का ये दौरा कश्मीर वासियों के लिए कई सारी सौगातें लेकर आने वाला है। पीएम यहां कई कार्यक्रम में भाग लेंगे और जम्मू और कश्मीर के विकास को लेकर बड़ी घोषणाएं भी करेंगे। इसके साथ ही वह 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एसकेआईसीसी में आयोजित कार्यक्रम में भाग भी लेंगे। वहीं पीएम मोदी के दौरे के चलते कश्मीर में सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। जम्मू कश्मीर पुलिस सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत यहां हाई अलर्ट कर दिया है। चप्पे-चप्पे पर सेना के जवान तैनात हैं। कंट्रोल रूम से हर सड़क, इलाके में नजर रखे जाने के साथ खुफिया तंत्र को भी अलर्ट कर दिया गया है।

पीएम मोदी देंगे कई सौगात
पीएम मोदी श्रीनगर मेंआयोजित कार्यक्रम 'युवाओं को सशक्त बनाना, जम्मू-कश्मीर को बदलना' में भी हिस्सा लेंगे। यहां वह कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी कृषि संबंधी परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही कुछ नवनियुक्त कर्मचारियों को पीएम नियुक्ति पत्र भी प्रदान करेंगे। कार्यक्रम को लेकर श्रीनगर में हर पूरे जोरशोर से तैयारी चल रही है। 

पढ़ें पीएम मोदी ने किया नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का शुभारंभ, कहा- नालंदा एक मूल्य है, मंत्र है, गौरव है, गाथा है

योग दिवस पर एसकेआईसीसी सेंटर में करेंगे ध्यान
पीएम मोदी योग दिवस पर एसकेआईसीसी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में सुबह हिस्सा लेंगे। इस दौरान पीएम के साथ जम्मू कश्मीर के कई राजनेता भी शामिल होंगे। यहां वह लोगों को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद यहां आयोजित योग सत्र में भी भाग लेंगे।

ड्रोन उड़ाने पर रहेगा बैन
पीएम मोदी के श्रीनगर दौरे को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। यहां पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल से लेकर अन्य क्षेत्र में सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर यहां ड्रोन उड़ाने पर भी रोक लगा दी गई है। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Baramati Plane Crash: कैसे हुई अजीत पवार की पहचान? कलाई घड़ी, सीट पोजिशन और वो 33 मिनट जो अब सवाल बन गए
Ajit Pawar Plane Crash: कौन थे पायलट, को-पायलट, क्रू मेंबर और PSO? किसने बोला...Oh Shit?