पीएम नरेंद्र मोदी ने पोस्ट-बजट वेबिनार को संबोधित किया, 1,000 हितधारकों ने लिया हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को टेक्नोलॉजी का उपयोग कर जीवन को आसान बनाने के टॉपिक पर आयोजित पोस्ट-बजट वेबिनार को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी की मदद से भारत 2047 तक विकसित बनेगा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पोस्ट-बजट वेबिनार का उद्घाटन किया। वेबिनार का टॉपिक टेक्नोलॉजी का उपयोग कर जीवन की संभावित आसानी को उजागर करना था। इसमें 1000 से अधिक स्टेकहोल्डर्स ने हिस्सा लिया। इनमें उद्योग से जुड़े लोग, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के शिक्षक, एक्सपर्ट्स, सिविल सोसायटी के लोग और सरकारी अधिकारी शामिल थे।

वेबिनार को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने ह्यूमन टच के साथ टेक्नोलॉजी का उपयोग करके जीवन को आसान बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने यह भी दोहराया कि डिजिटल क्रांति का लाभ समाज के कोने-कोने तक पहुंचना चाहिए। भारत में कुशल जनशक्ति और प्रतिभाशाली युवा है। यहां के लोगों के पास टेक्नोलॉजी को अपनाने की क्षमता है। इससे भारत 2047 तक विकसित बनने के लिए सशक्त होगा। प्रधानमंत्री ने यह भी आग्रह किया कि हमें अपने देश के सामने आने वाली 10 समस्याओं की पहचान करनी चाहिए, जिन्हें टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की मदद से हल किया जा सकता है।

Latest Videos

1000 से अधिक स्टेकहोल्डर्स ने लिया भाग

MeitY के नेतृत्व और DPIIT के सह-नेतृत्व वाले वेबिनार में वेबलिंक और YouTube पर 1000 से अधिक स्टेकहोल्डर्स ने भाग लिया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वेबिनार के समापन सत्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पोस्ट बजट वेबिनार के अनूठे विचार को संस्थागत रूप दिया था। ये वेबिनार बजट के बारे में जानकारी का प्रसार करने में एक लंबा रास्ता तय करेंगे और नागरिकों को बजट के उद्देश्यों को प्राप्त करने के बारे में विश्वास दिलाएंगे।

11 मार्च तक होंगे 7 और वेबिनार

1- योजना पर फोकस के साथ शहरी विकास (1 मार्च)

2- पर्यटन को मिशन मोड में विकसित करना (3 मार्च)

3- इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश: पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान के साथ लॉजिस्टिक इफिसिएन्सी में सुधार (4 मार्च)

4- स्वास्थ्य और चिकित्सा अनुसंधान (6 मार्च)

5- वित्तीय क्षेत्र (7 मार्च)

6- महिला सशक्तिकरण (10 मार्च)

7- पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान (11 मार्च)

यह भी पढ़ें- 'ईमानदारी से काम करने के बाद भी लगे भ्रष्टाचार के आरोप', पढ़ें मनीष सिसोदिया के पत्र की 10 खास बातें

यह भी पढ़ें- 1877 के बाद पहली बार इस साल फरवरी में पड़ी इतनी अधिक गर्मी, 29.54 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ा पारा

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?