आर्कबिशप एमेरिटस मार जोसेफ पोवथिल के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक, कहा- फैलाया था समाज के हर वर्ग तक ज्ञान का प्रकाश

Published : Mar 23, 2023, 10:20 AM ISTUpdated : Mar 23, 2023, 10:22 AM IST
  Prime Minister Narendra Modi

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्कबिशप एमेरिटस मार जोसेफ पोवथिल के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पोवथिल ने समाज के हर वर्ग तक शिक्षा की रोशनी पहुंचाने के लिए काम किया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्कबिशप एमेरिटस मार जोसेफ पोवथिल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। नरेंद्र मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा, "आर्कबिशप एमेरिटस मार जोसेफ पोवथिल के निधन की खबर से बहुत दुख हुआ। मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।"

नरेंद्र मोदी ने कहा कि पोवथिल से मिलने का जिन लोगों को सौभाग्य मिलता था वे उन्हें प्रिय बना लेते थे। वह शिक्षाविद् थे। उन्होंने ज्ञान के प्रकाश को बड़े जुनून से फैलाया। उन्होंने समाज के सभी वर्ग के लोगों को शिक्षा मिले, इसके लिए काम किया।

गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित रहे पोवथिल

पीएम ने कहा कि पोवथिल जीवन भर समाज के गरीब और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित रहे। उन्हें किसानों का जीवन बेहतर करने के लिए भी जाना जाएगा। उन्होंने लोगों के समावेशी सामाजिक आर्थिक विकास के लिए प्रयास किए। पोवाथिल अपने मूल्यों और विचारों के जरिए जीवित रहेंगे। उनके विचार युवाओं को समाज और देश के हित के लिए काम करने की प्रेरणा देते रहेंगे।

यह भी पढ़ें- भारत-चीन बार्डर विवाद बहुत जटिल लेकिन कोई युद्ध नहीं चाहता न ही कोई चाहता है टकराहट...सीनियर डिप्लोमेट मा जिया ने नई दिल्ली में दिए संकेत

यह भी पढ़ें- पद्म सम्मान: बालकृष्ण दोषी को आर्किटेक्ट का पहला पद्म विभूषण, पंडवानी गायिका उषा ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति का पांव छूकर लिया पद्मश्री

PREV

Recommended Stories

'हिंदी सीखो, वरना...' दिल्ली BJP नेता रेनू चौधरी का विदेशी फुटबॉलर को चेतावनी पर विवाद, देखें वीडियो
खतरे में Aravalli? Union Minister Bhupendra Yadav ने विवाद पर दिया स्पष्टीकरण