Wayanad Landslide Photos: आसमान से प्रकृति का कहर देख नम हो गईं पीएम की आंखें

Published : Aug 10, 2024, 01:53 PM ISTUpdated : Aug 10, 2024, 01:56 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केरल के वायनाड के भूस्खलन (Wayanad Landslide) प्रभावित इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया। वह मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के साथ वायुसेना के हेलिकॉप्टर में सवार थे। 

PREV
15

नरेंद्र मोदी विशेष विमान से सुबह 11 बजे कन्नौर पहुंचे। यहां वह भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर से केरल के वायनाड रवाना हुए।

25

नरेंद्र मोदी ने भूस्खलन प्रभावित चूरलमाला, मुंदक्कई और पुंचिरिमट्टम गांवों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान सीएम ने उन्हें जमीन खिसकने से हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी।

35

भूस्खलन की घटना 30 जुलाई 2024 को हुई थी। इतने दिनों बाद भी हेलिकॉप्टर से यह साफ-साफ दिख रहा था कि प्रकृति का कहर किस कदर वायनाड के लोगों पर टूटा है।

45

कीचड़ से भरे गांव को देखकर नरेंद्र मोदी की आंखें नम हो गईं। कई घरों के छत पर किचड़ अब भी पड़ा था। पीएम ने इरुवाझिंजी पुझा (नदी) के उद्गम स्थल के पास मौजूद उस जगह को देखा जहां से भूस्खलन की शुरुआत हुई।

यह भी पढ़ें- वायनाड पहुंचे पीएम मोदी, प्रभावित इलाकों का हेलीकॉप्टर से किया दौरा

55

हवाई सर्वेक्षण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और केंद्रीय पर्यटन, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री सुरेश गोपी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- वायनाड भूस्खलन: मोदी सरकार ने की हर संभव मदद, तुरंत तैनात किए NDRF-सेना के जवान

Recommended Stories