राज्यों पर बिजली कंपनियों के बकाया हैं 2.3 लाख करोड़ रुपए, PM नरेंद्र मोदी ने की जल्द भुगतान करने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राज्य सरकारों के यहां बिजली कंपनियों के बकाया पैसे पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि राज्यों को बकाया पैसे का भुगतान जल्द से जल्द कर देना चाहिए। 
 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राज्य सरकारों से कहा है कि वे बिजली कंपनियों के बकाया पैसे का भुगतान जल्द करें। पीएम ने कहा कि राज्यों को बिजली वितरण कंपनियों और बिजली उत्पादन कंपनियों के बाकी पैसे जल्द दे देना चाहिए। 

बिजली मंत्रालय के डाटा के अनुसार 31 मार्च 2022 तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर बिजली उत्पादन कंपनियों के 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक और बिजली वितरण कंपनियों के 1.3 लाख करोड़ रुपए से अधिक बकाया है। भुगतान में देरी होने से बिजली कंपनियों को पैसे का नुकसान हो रहा है।

Latest Videos

महाराष्ट्र पर है सबसे अधिक बकाया
बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बिजली उत्पादन कंपनियों का सबसे अधिक बकाया महाराष्ट्र पर है। महाराष्ट्र सरकार ने 21,500 करोड़ रुपए के बिल का भुगतान नहीं किया है। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है। यहां की सरकार ने 20,990 रुपए नहीं दिए हैं। 10,109 करोड़ रुपए के बकाया के साथ आंध्र प्रदेश तीसरे नंबर पर है। तेलंगाना पर बिजली वितरण कंपनियों के 11,935 रुपए बकाया हैं। महाराष्ट्र के पास बिजली वितरण कंपनियों के 9,131 रुपए बकाया हैं। आंध्र प्रदेश ने भी 9,116 करोड़ रुपए नहीं दिए हैं। 

यह भी पढ़ें- मन की बात: जन आंदोलन का रूप ले रहा आजादी का अमृत महोत्सव, किसानों के जीवन में मिठास घोल रहा शहद

पीएम ने किया फ्लोटिंग सोलर प्लांट का उद्घाटन 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) राजीव गांधी संयुक्त साइकिल पावर प्रोजेक्ट के 92MW फ्लोटिंग सोलर प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर बिजली कंपनियों के बकाया पैसे पर चिंता जताई। 92MW के फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाने पर 465 करोड़ रुपए की लागत आई है। फ्लोटिंग स्ट्रक्चर पर कुल 2.16 लाख सोलर पैनल लगाए गए हैं। यह एनटीपीसी द्वारा स्थापित दूसरी सबसे बड़ी फ्लोटिंग सौर ऊर्जा उत्पादक इकाई है।

यह भी पढ़ें- Patra Chawl scam: संजय राउत के घर पहुंची ED की टीम, शिवसेना नेता बोले- मर जाऊं तो भी समर्पण नहीं करूंगा

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग