गोरखपुर में प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत: बारिश में भी भीगते हुए सड़क के दोनों तरफ डटे रहे लोग, मोदी-मोदी के लगते रहे नारे

PM Modi UP Visit: पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यूपी के गोरखपुर और अपने संसदीय क्षेत्र बनारस पहुंचे। गीता प्रेस शताब्दी समारोह में शामिल होने के साथ गोरखपुर को करोड़ों रुपये की परियाजनाओं की सौगात भी दी।

 

Dheerendra Gopal | Published : Jul 7, 2023 5:44 PM IST

110

पीएम मोदी के आगमन पर गोरखपुर में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। सड़क के दोनों ओर लोग उनके स्वागत में खड़े दिखे।

210

पीएम मोदी के गोरखपुर पहुंचने पर काफी तेज बारिश शुरू हो गई। हालांकि, बारिश के बावजूद लोगों को उत्साह कम नहीं हुआ।

310

बारिश में भी लोग सड़क किनारे खड़े रहे और भीगते हुए मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे। सड़क किनारे खड़े लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के काफिले पर फूलों की बारिश कर स्वागत किया।

410

पीएम नरेंद्र मोदी का गोरखपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी समेत कई लोगों ने स्वागत किया।

510

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गोरखपुर के गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल हुए। यहां उन्होंने गीता प्रेस की कार्य प्रणाली को देखा-समझा और ऐतिहासिक महत्व वाले अभिलेखों के बारे में जाना।

610

गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में उन्होंने शिव पुराण के नए संस्करण का भी विमोचन किया।

710

गीता प्रेस के प्रबंधन से मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन गए।

810

यहां से उन्होंने गोरखपुर से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। पीएम ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के रि-डेवलपमेंट की भी आधारशिला रखी। 

910

यहां से पीएम सीधे बनारस के लिए रवाना हो गए। बनारस में प्रधानमंत्री मोदी ने 12100 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी। 

1010

बनारस में रात्रि विश्राम के बाद सुबह पीएम मोदी, तेलंगाना के रवाना हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

बनारस पहुंचे प्रधानमंत्री बोले-आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को भी सुधारने के लिए काम कर रहा

Read more Photos on
Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos