सार

बनारस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर हर महादेव, गंगा मईया और माता अन्नपूर्णा के जयकारे के साथ अपने संबोधन की शुरूआत की।

PM Modi in Varanasi: छत्तीसगढ़ और गोरखपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी देर शाम अपने संसदीय क्षेत्र बनारस पहुंचे। अपने संसदीय क्षेत्र को करीब 12100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने सिर्फ एक परिवार और एक पीढ़ी के लिए योजनाएं नहीं बनाई हैं बल्कि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी सुधर जाए, इसको ध्यान में रखकर काम किया है। आजादी के इतने साल बाद, लोकतंत्र का सही लाभ अब सही मायने में सही लोगों तक पहुंचा है।

बनारस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर हर महादेव, गंगा मईया और माता अन्नपूर्णा के जयकारे के साथ अपने संबोधन की शुरूआत की। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार बदली है तो नीयत भी बदला है और परिणाम सामने है। अब गरीबों के लिए काम हो रहा है। आज गरीब कल्याण हो या इंफ्रास्ट्रक्चर की बात, किसी के लिए धन की कोई कमी नहीं है। हमारी सरकार में सभी योजनाओं को उसके लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है। आज हम वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहे हैं। साथ ही केदारनाथ और महाकाल महालोक जैसे तीर्थों की भव्यता के साक्षी भी बन रहे हैं। सदियों बाद अयोध्या में भव्य मंदिर का सपना भी हमारा पूरा हो रहा है।

काशी की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने का कर रहे काम

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले नौ साल में काशी की कनेक्टिविटी को बेहतर करने का काम किया जा रहा है। काशी में जो काम कराया जा रहा है वह रोजगार के अनेक अवसरों को बना रहा है। एक ओर भारत डिजिटल टेक्नोलॉजी में नए रिकॉर्ड बना रहा है तो दूसरी ओर सदियों पुरानी हमारी काशी और विश्वनाथ धाम का दिव्य स्वरूप भी देश के सामने प्रकट हो रहा है।

काशी पहुंचने के पहले गीता प्रेस शताब्दी समारोह में हुए शामिल

काशी पहुंचने के पहले पीएम नरेंद्र मोदी गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में पहुंचे थे। यहां उन्होंने शिव पुराण के नए संस्करण का विमोचन किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाने के बाद गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की भी आधारशिला रखी। पढ़िए पूरी खबर…