मोरबी पुल हादसा की समीक्षा में पीएम मोदी ने दिया बड़ा आदेश, कल स्वयं जाएंगे घटनास्थल पर हकीकत जानने...

मीटिंग में पीएम मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। हाईलेवल मीटिंग में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।

Morbi Bridge collapsed updates: गुजरात के मोरबी में पुल गिरने से हुई कम से कम 134 लोगों की मौत के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक हाईलेवल मीटिंग की है। राजधानी गांधीनगर के राजभवन में पीएम मोदी ने टॉप ऑफिसर्स के साथ मीटिंग कर मामले की विस्तृत जानकारी लेने के साथ कार्रवाईयों की समीक्षा की है। प्रधानमंत्री की हाईलेवल मीटिंग में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। मीटिंग में पीएम मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

अधिकारियों ने दी पूरी जानकारी

Latest Videos

इस मीटिंग में मौजूद अधिकारियों ने उनको मोरबी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बाद से जारी बचाव और राहत कार्यों के बारे में जानकारी दी। मीटिंग में सीएम के अलावा गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, गुजरात के मुख्य सचिव, डीजीपी सहित राज्य के गृह विभाग और गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित अन्य शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया।

मंगलवार को मोरबी जाएंगे पीएम मोदी...

मोरबी पुल गिरने से हुई मौतों के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटनास्थल पर पहुंचेंगे। माच्छू नदी में बने पुल के गिरने से कम से कम 134 लोगों की मौत हो गई है। गुजरात में हुए इस हादसे से पूरा देश अपनी शोक संवेदना प्रकट कर रहा। राज्य के सीएमओ ने बताया कि पीएम मोदी मंगलवार की दोपहर को मोरबी का दौरा करेंगे। गांधीनगर से करीब 300 किलोमीटर दूर मोरबी केबल पुल रविवार को दुबारा खोले जाने के चार दिन बाद गिर गया। हादसा के वक्त करीब 500 लोग उस पर सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 134 लोगों की मौत हो गई। गुजरात के इस ऐतिहासिक पुल को निर्माण कार्य करने में अनुभवहीन कंपनी ने बनाने का टेंडर सरकार से हासिल किया था। बताया जा रहा है कि घड़ी व अन्य सामान बनाने वाली जानी मानी कंपनी ने टेंडर हासिल कर इस पुल का जीर्णोद्धार कराया था। पुल को गुजराती नव वर्ष के दिन आमजन के लिए खोला गया था। इसी कंपनी के पास इस पुल के टोल को वसूलने की भी जिम्मेदारी थी। पढ़िए पूरी खबर...

यह भी पढ़ें:

गुजरात में मोरबी में पुल हादसा: पांच सदस्यीय एसआईटी करेगी जांच

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने जताया शोक, राहुल गांधी का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संदेश-जितनी मदद हो करें

यूनिफार्म सिविल कोड के सपोर्ट में आए अरविंद केजरीवाल, जानिए क्यों बोले-झांसा दे रही BJP

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम