मौसम पर पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग: पेयजल, इमरजेंसी बैकअप का किया रिव्यू, स्कूलों में मल्टीमीडिया लेक्चर, हॉस्पिटल्स का होगा फॉयर ऑडिट

पीएम आवास पर हुई इस हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी को अगले कुछ महीनों के लिए IMD के मौसम पूर्वानुमान और मानसून की संभावना के बारे में जानकारी दी गई।

PM Modi high level meeting: गर्मी का मौसम आने के पहले ही मौसम विज्ञानियों ने कई चेतावनियां जारी की है। आगामी गर्मियों को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने तैयारियों को लेकर एक हाईलेवल रिव्यू मीटिंग की है। पीएम की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में मानसून की संभावनाओं, फसलों पर मौसम के प्रभाव, पेयजल व चारा संकट सहित अन्य स्थितियों पर चर्चा की गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह सारी स्थितियों को देखते हुए तैयारियां पहले ही कर लें ताकि आपात स्थिति में किसी प्रकार का संकट न सामने आए।

पीएम को मौसम के पूर्वानुमान व अन्य संभावनाओं की दी गई जानकारी

Latest Videos

पीएम आवास पर हुई इस हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले कुछ महीनों के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मौसम पूर्वानुमान और सामान्य मानसून की संभावना के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें रबी फसलों पर मौसम के प्रभाव और प्रमुख फसलों की अनुमानित उपज के बारे में भी विस्तृत रिपोर्ट सौंपी गई। अधिकारियों ने बताया कि सिंचाई जल आपूर्ति, चारा और पेयजल की मॉनिटरिंग के लिए क्या-क्या सरकारी स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। किन-किन योजनाओं पर जोर दिया जा रहा है।

आगलगी या बाढ़ की स्थितियों को लेकर भी दी गई जानकारी

रिव्यू मीटिंग में अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को आवश्यक सप्लाई, इमरजेंसी के दौरान राज्यों की तैयारियां, आगलगी को लेकर तैयारियां, बाढ़ बचाव के उपाय सहित अस्पतालों की तैयारियों के बारे में भी बताया। अधिकारियों ने अस्पतालों के बुनियादी ढांचे के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें गर्मी से संबंधित आपदाओं की तैयारी के लिए देश भर में चल रहे विभिन्न प्रयासों और शमन उपायों के बारे में भी अपडेट किया गया।

युद्धस्तर पर करें तैयारियां, लोगों को भी करें जागरूक: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों से कहा कि नागरिकों सहित विभिन्न स्टेक होल्डर्स के लिए अलग-अलग जागरूकता सामग्री तैयार की जानी चाहिए। मेडिकल प्रोफेशनल्स; नगरपालिका और पंचायत अथॉरिटी; डिसास्टर रिस्पांस टीमों को जागरूक करने के साथ उनको अलर्ट मोड में रखा जाए। अत्यधिक गर्मी की स्थिति से निपटने के लिए बच्चों को संवेदनशील बनाने के लिए स्कूलों में कुछ मल्टीमीडिया लेक्चर सेशन शामिल करने का भी निर्देश दिया गया। प्रधान मंत्री ने कहा कि गर्म मौसम के लिए प्रोटोकॉल और क्या करें और क्या न करें को सुलभ प्रारूप में तैयार किया जाना चाहिए साथ ही इसके लिए प्रचार के विभिन्न अन्य तरीके जैसे जिंगल्स, फिल्म, पैम्फलेट आदि भी तैयार कर बांटे जाने या रिलीज किए जाने चाहिए।

प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या सोशल मीडिया पर आईएमडी का पूर्वानुमान जारी हो

प्रधानमंत्री ने आईएमडी से दैनिक मौसम पूर्वानुमान जारी करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डेली मौसम पूर्वानुमान को टीवी न्यूज चैनल्स, एफएम रेडिया सहित अन्य मीडिया माध्यमों से प्रसारित किया जाना चाहिए। मौसम विभाग यह भी समझाएं कि नागरिक क्या-क्या आवश्यक सावधानी बरतें।

फॉयर ऑडिट कराई जाए

पीएम मोदी ने सभी अस्पतालों में विस्तृत फायर ऑडिट की आवश्यकताओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में फॉयर एक्सटिंग्यूसर द्वारा मॉक फायर ड्रिल की जानी चाहिए। जलाशयों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, चारे की भी कहीं कमी न हो। मीटिंग में पीएम के प्रधान सचिव, कैबिनेट सचिव, गृह सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव और एनडीएमए के सदस्य सचिव ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें:

राहुल गांधी विवादों की आंधी बन गए हैं...अनुराग ठाकुर बोले-भारत को बदनाम करने का ले लिया है ठेका

भारत के चार मोस्ट वांटेड आतंकवादी पाकिस्तान में हुए ढेर, अज्ञात बंदूकधारियों ने निशाना बनाया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'