पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को महिला किसान ड्रोन केंद्र लॉन्च करेंगे। वह देवघर एम्स में 10,000वें जन औषधी केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही जन औषधी केंद्रों की संख्या 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने की योजना लॉन्च करेंगे।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। वह प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र लॉन्च करेंगे। इसे पीएम ने महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।
केंद्र सरकार की योजना आने वाले तीन साल में महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार ड्रोन उपलब्ध कराने की है। इसके साथ ही पीएम देवघर एम्स में 10,000वें जन औषधी केंद्र का उद्घाटन करेंगे। पीएम देश में जन औषधी केंद्रों की संख्या 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने की योजना लॉन्च करेंगे।
कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थियों से बात करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री गुरुवार को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा देशभर में सरकार की प्रमुख योजनाओं की पहुंच तय करने के लिए शुरू की जा रही है। इसका लक्ष्य लाभार्थियों को समय के साथ योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
महिला स्वयं सहायता समूहों को मिलेंगे 15 हजार ड्रोन
पीएम मोदी ने महिलाओं के नेतृत्व में विकास पर बल दिया है। इसके लिए उनकी सरकार ने कई पहल किए हैं। इस के तहत मोदी प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र का शुभारंभ करेंगे। सरकार महिला स्वयं सहायता समूहों को देगी जिससे महिलाएं इसका इस्तेमाल कर आजीविका कमा सकें। अगले तीन साल में महिला स्वयं सहायता समूहों को 15,000 ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे। महिलाओं को ड्रोन उड़ाने और इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। वे इसका इस्तेमाल फसल पर कीटनाशक स्प्रे करने जैसे काम में कर पाएंगी।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: 41 मजदूरों से PM मोदी बोले- अपनी खुशी शब्दों में नहीं बता सकता-Watch Video
केंद्र सरकार आम लोगों को सस्ती कीमतों पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केंद्र की स्थापना रही है। पीएम एम्स देवघर में 10,000वें जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करेंगे। वह देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने के कार्यक्रम की भी शुरुआत करेंगे। पीएम ने महिलाओं को ड्रोन उपलब्ध कराने और जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने की घोषणा इस साल की शुरुआत में अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान की थी।
यह भी पढ़ें- पीएम के साथ बातचीत में सामने आई अंदर की बात, मजदूरों ने बताया कैसे खुद को रखा फिट