
नई दिल्ली।सीकर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राजस्थान के सीकर में 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन किया। पैर में लगी चोट के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। वह तीन मिनट का वीडियो मैसेज देना चाहते थे, लेकिन पीएमओ से इसकी इजाजत नहीं मिली। इसको लेकर खूब राजनीति हुई।
कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के बाद पीएम ने किसानों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अशोक गहलोत के कार्यक्रम में नहीं आने पर भी बात की। नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत नहीं आ सके। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि पीएमओ ने उनके तीन मिनट के भाषण को हटा दिया है।
प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक नहीं था सीएम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम में हिस्सा लेना
अशोक गहलोत के ट्वीट के संबंध में केंद्र सरकार के सूत्रों ने कहा कि सीकर में पीएम मोदी के दो अलग-अलग कार्यक्रम हैं। एक कार्यक्रम सरकारी है। एक भाजपा का है। सरकारी कार्यक्रम इसलिए आयोजित किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री हिस्सा ले सकें। सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहते थे। प्रोटोकॉल के अनुसार यह ठीक नहीं था कि जिस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री खुद प्रत्यक्ष रूप से मौजूद हों उसमें सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हिस्सा लें।
पीएमओ ने ट्वीट कर अशोक गहलोत को जवाब दिया है। पीएमओ ने ट्वीट किया, "श्री अशोक गहलोत जी, प्रोटोकॉल के अनुसार आपको विधिवत आमंत्रित किया गया है। आपका भाषण भी तय किया गया है। आपके ऑफिस ने कहा कि आप शामिल नहीं हो पाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की पिछली यात्राओं में भी आपको आमंत्रित किया गया और आपने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाई। आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपका हार्दिक स्वागत है। विकास कार्यों की पट्टिका पर भी आपका नाम है। आपको चोट के कारण कोई शारीरिक परेशानी न हो तो आपकी उपस्थिति को बहुत महत्व दिया जाएगा।"
कृषि संबंधी सभी सेवाओं के लिए वन-स्टॉप शॉप के रूप में काम करेंगे किसान समिति केंद्र
नरेंद्र मोदी ने जिन किसान समिति केंद्रों को उद्घाटन किया वे कृषि संबंधी सभी इनपुट और सेवाओं के लिए वन-स्टॉप शॉप के रूप में काम करेंगे। भारत सरकार ने मौजूदा गांव, ब्लॉक और जिला-स्तरीय उर्वरक खुदरा दुकानों को मॉडल उर्वरक खुदरा दुकानों में बदलने का फैसला किया है। इन्हें प्रधानमंत्री किसान समिति केंद्र भी कहा जाता है। यहां किसानों को कृषि-इनपुट, मिट्टी और बीज के लिए टेस्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी भी मिलेगी।
पीएम मोदी ने लॉन्च किया यूरिया गोल्ड
प्रधानमंत्री ने 'यूरिया गोल्ड' लॉन्च किया। यह सल्फर-लेपित यूरिया की एक नई किस्म है। इससे मिट्टी में सल्फर की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी। पीएम ने डिजिटल कॉमर्स के ओपन नेटवर्क पर 1500 किसान उत्पादक संगठनों को शामिल करने का भी शुभारंभ किया।
नरेंद्र मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त
नरेंद्र मोदी ने सीकर में किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी की। 8.5 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को लगभग 17 हजार करोड़ रुपए मिले हैं। नरेंद्र मोदी ने किसान सभा को संबोधित किया। इसके साथ ही कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
राजकोट में पीएम करेंगे ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का उद्घाटन
प्रधानमंत्री गुरुवार को दो दिन की यात्रा पर गुजरात पहुंचेंगे। वह राजकोट में दो हजार करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। गुरुवार को पीएम राजकोट के पास बने ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। शुक्रवार को वह गांधीनगर के महात्मा मंदिर में सेमीकॉन इंडिया 2023 कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे।
यह भी पढ़ें- तीसरी बार भी बनेगी मोदी सरकार-दुनिया की टॉप-3 में होगी भारत की इकॉनमी, जानें पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.