
PM Modi Lakshdweep. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में हमारी सरकार ने लक्षद्वीप को हर तरह की सुविधा देने का काम किया है। हमने हर लाभार्थी तक पीएम आवास योजना, उज्जवला योजना सहित दूसरी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। प्रधानमंत्री ने योजनाओं के उद्घाटन से पहले कावारत्ती में शानदार रोड शो भी किया।
कावारत्ती में पीएम मोदी का रोड शो
लक्षद्वीप के कावारत्ती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया। इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ वहां उमड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखाई दिए। रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 11,500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि मोदी की गारंटी कभी खत्म नहीं होने वाली है।
लक्षद्वीप में क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि साल 2020 में आपको मैंने गारंटी दी थी कि 1000 दिन में आपको तेज इंटरनेट की सेवा मिलेगी। आज हमने आप्टिकल फाइबर लाइन का लोकार्पण कर दिया है। इससे तेज इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। ईलाज में, एजुकेशन में, डिजिटल बैंकिंग में अब तेजी आएगी। लक्षद्वीप में भी हर घर तक पाइप पहुंचाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। नया प्लांट हर घर तक पीने का पानी पहुंचाने का काम करेगा। पायलट प्लान शुरू कर दिया गया है।
2 जनवरी को लक्षद्वीप पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जनवरी को ही लक्षद्वीप पहुंच गए हैं और 3 जनवरी को वे करीब 1150 करोड़ रुपए की परियोजानाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी ने लक्षद्वीप के अगत्ती में एक रैली को भी संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि लक्षद्वीप अनेक संभावनाओं से भरा पड़ा है। आजादी के बाद से ही लक्षद्वीप के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। यहां के लोगों को बेसिक सुविधाओं के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन अब हमारी सरकार यहां की चुनौतियों को दूर करने का काम कर रही है। पीएम मोदी ने लक्षद्वीप में कहा कि हमारी सरकार आम लोगों की बेसिक जरूरतों को पूरा कर रही है। हमारा प्रयास है कि सबके पास घर, टॉयलेट, बिजली और गैस की सुविधाएं जरूर हों। हम कई परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Watch Video: लक्षद्वीप के लोगों ने ऐसे किया PM मोदी का स्वागत, समुद्र की गहराई में लगा कटआउट
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.