कौन हैं लोको पायलट सुरेखा यादव, ऐश्वर्या मेनन, पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में लोको पायलट सुरेखा यादव और ऐश्वर्या मेनन को आमंत्रित किया गया है। दोनों वंदे भारत ट्रेन चलाती हैं। सुरेखा यादव एशिया की पहली महिला लोको पायलट हैं।

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी रविवार शाम को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। वह तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने खास मेहमानों को बुलाया है। इनमें लोको पायलट सुरेखा यादव और ऐश्वर्या मेनन शामिल हैं।

सुरेखा यादव और ऐश्वर्या मेनन को नरेंद्र मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया है। शपथ ग्रहण समारोह में समाज के सभी वर्गों के लोगों को बुलाया गया है। सफाई कर्मचारियों, ट्रांसजेंडर कर्मचारियों और सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में योगदान देने वाले मजदूरों को भी निमंत्रण भेजा गया है। 8,000 लोगों को आमंत्रित किया गया है।

Latest Videos

कौन हैं सुरेखा यादव?

सुरेखा यादव एशिया की पहली महिला लोको पायलट हैं। वह वर्तमान में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से सोलापुर तक वंदे भारत ट्रेन चलाती हैं। वह नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित दस लोकोमोटिव पायलटों में से एक हैं। सुरेखा पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा से हैं। उन्होंने 1988 में भारत की पहली महिला ट्रेन ड्राइवर के रूप में इतिहास रचा था। उन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए विभिन्न राज्य और राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

कौन हैं ऐश्वर्या एस मेनन?

ऐश्वर्या मेनन चेन्नई रेलवे डिवीजन की सीनियर सहायक लोको पायलट हैं। वह वर्तमान में वंदे भारत एक्सप्रेस चलाती हैं। उन्हें वंदे भारत ट्रेन चलाने के लंबे अनुभव के कारण आमंत्रित किया गया है। उन्हें वंदे भारत एक्सप्रेस और जन शताब्दी सहित कई ट्रेनों को चलाने का अनुभव है। उन्होंने कई ट्रेनों को चलाने में दो लाख से ज्यादा फुटप्लेट घंटे पूरे किए हैं। रेलवे सिग्नलिंग के प्रति गहरी सतर्कता और समझ के लिए उनकी तारीफ होती है।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार में TDP को मिल सकते हैं 4 मंत्री, चंद्रबाबू नायडू 12 जून को लेंगे CM पद की शपथ

पीएम के रूप में तीसरी बार शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी

बता दें कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। इससे पहले उन्होंने 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव जीतकर पीएम पद की शपथ ली थी। शपथ ग्रहण समारोह के लिए बेहद खास तैयारी की गई है। सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम हैं। राष्ट्रपति भवन के आसपास के इलाके में ड्रोन उड़ाने पर मनाही है।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार में TDP को मिल सकते हैं 4 मंत्री, चंद्रबाबू नायडू 12 जून को लेंगे CM पद की शपथ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन