बच्चों के साथ पीएम मोदी की मस्ती, कान पकड़ टकराया सिर, दिखाया जादू, देखें खास वीडियो

Published : Nov 16, 2023, 10:56 AM ISTUpdated : Nov 16, 2023, 11:00 AM IST
PM Narendra Modi with Childs

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह बच्चों के साथ खेलते और उन्हें जादू दिखाते नजर आ रहे हैं। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने व्यस्त शेड्यूल के बाद भी बच्चों से मिलने का मौका नहीं छोड़ते। भोले-भाले बच्चों के साथ वह भी किसी छोटे बच्चे की खेलते हैं। बच्चों के साथ जुड़ाव का बेहद प्यारा वीडियो पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

वीडियो की शुरुआत में नरेंद्र मोदी दो बच्चों के कान पकड़े दिख रहे हैं। वे दोनों का सिर एक-दूसरे से टकराते हैं। इसके बाद वह सिक्का की मदद से उन्हें जादू दिखाते हैं। पीएम सिक्का अपने माथे पर रखते हैं और चिपका लेते हैं। इसके बाद हाथ से अपने सिर के पिछले हिस्से को हल्के से ठोकते हैं, जिससे सिक्का उनके दूसरे हाथ में गिरता है।

 

 

यह भी पढ़ें- World Cup 2023: टीम इंडिया को मोदी ने दी बधाई, मोहम्मद शमी की तारीफ में PM ने कही बड़ी बात

वीडियो को एक घंटे में मिले करीब छह लाख व्यू

इसके बाद पीएम मोदी वही जादू बच्चों के साथ करते हैं। पीएम पहले छोटी बच्ची के माथे पर सिक्का रखते हैं और हल्का दबाते हैं मानों चिपकाने की कोशिश कर रहे हों। इसी दौरान वह सिक्के को हाथ में छिपा लेते हैं। वह बच्ची को कहते हैं कि सिर के पिछले हिस्से को हाथ से ठोको। बच्ची ऐसा करती है, लेकिन सिक्का नहीं गिरता। इसी तरह वह छोटे बच्चे के साथ भी करते हैं। बाद में वह सिक्का बच्चे को दे देते हैं। इस वीडियो को पोस्ट किए जाने के शुरुआती एक घंटे में करीब छह लाख व्यू मिले हैं।

यह भी पढ़ें- बिरसा मुंडा जयंती से लौटते समय पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, काफिला के सामने अचानक आई महिला See Video

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत