World Cup 2023: टीम इंडिया को मोदी ने दी बधाई, मोहम्मद शमी की तारीफ में PM ने कही बड़ी बात

Published : Nov 16, 2023, 08:19 AM ISTUpdated : Nov 16, 2023, 09:59 AM IST
Team India

सार

क्रिकेट विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के सेमी फाइनल में जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने मोहम्मद शमी की खूब तारीफ की है।

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच जीतते हुए क्रिकेट विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को रोमांचक तरीके से हराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सफलता के लिए टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने 7 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की खूब तारीफ की।

नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "टीम इंडिया को बधाई। भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और बेहतरीन अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया। बल्लेबाजी शानदार रही, इसके बाद अच्छी गेंदबाजी ने टीम को जीत दिलाई। फाइनल के लिए शुभकामनाएं।

 

 

पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा शामी का प्रदर्शन

पीएम मोदी ने 7 विकेट लेने वाले मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शमी की खूब तारीफ की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "आज का सेमीफाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है। मोहम्मद शमी द्वारा इस मैच में की गई बॉलिंग और इस विश्व कप में उनके प्रदर्शन को आने वाली पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा। शमी ने अच्छा खेला।"

 

 

यह भी पढ़ें- वनडे वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में भारत, शमी के 7 विकेट, कोहली का विराट रिकॉर्ड-अय्यर का तूफान- मैच की 10 सबसे बड़ी हाइलाइट्स

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: डिज्नी+हॉटस्टार का बड़ा रिकॉर्ड, 5 करोड़ से ज्यादा क्रिकेट फैंस लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़े

PREV

Recommended Stories

AC यात्रा के लिए नॉर्मल टिकट चलेगा? फर्जी दावों से तंग आकर रेलवे अब व्लॉगर्स पर सख्त-एक्शन की तैयारी
इंडिगो ने DGCA को बताए 5 ऑपरेशनल फेल्योर, पर रूट कॉज़ एनालिसिस अधूरा, असली वजह अब भी पता नहीं?