पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक, हेलिकॉप्टर के पास छोड़े काले गुब्बारे, पकड़े गए 3 कांग्रेसी कार्यकर्ता

आंध्र प्रदेश यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनके हेलिकॉप्टर के पास काले गुब्बारे उड़ाए।

Asianet News Hindi | Published : Jul 4, 2022 11:48 AM IST / Updated: Jul 04 2022, 05:48 PM IST

विजयवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की आंध्र प्रदेश यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। गन्नावरम एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी उसी समय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट के पास स्थित एक निर्माणाधीन इमारत की छत से काले गुब्बारे उड़ाए। 

कांग्रेस के कुछ अन्य कार्यकर्तायों ने सड़क पर खड़े होकर काले गुब्बारे उड़ाए। काले गुब्बारे जब आसमान में थे तभी उनके पास से प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर गुजरा। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गुब्बारों के साथ पोस्टर भी बांध रखा था। एसपी सिद्धार्थ  कुशाल ने कहा कि तीन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। एयरपोर्ट के पास सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। जैसे ही प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर ने उड़ाने भरी इनलोगों ने गुब्बारों को हवा में छोड़ दिया था।

Latest Videos

अल्लूरी सीताराम राजू की प्रतिमा का किया अनावरण
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से विजयवाड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां से वह वायुसेना के हेलिकॉप्टर में सवार होकर भीमावरण गए थे। यहां उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने अल्लूरी की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने अल्लूरी के भतीजे अल्लूरी श्रीराम राजू और अल्लूरी के करीबी लेफ्टिनेंट मल्लू डोरा के बेटे बोडी डोरा को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश के फ्रीडम फाइटर की 90 वर्षीय बेटी के पैर छूकर PM मोदी ने लिया आशीर्वाद, वायरल हुई ये तस्वीर

इस अवसर पर राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन, केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी, मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी, पूर्व केंद्रीय मंत्री और फिल्म स्टार के चिरंजीवी और अन्य उपस्थित थे। जनसभा के बाद प्रधानमंत्री ने अल्लूरी के रिश्तेदारों और उनके करीबी लेफ्टिनेंटों के साथ बातचीत की। इसके बाद वह हेलिकॉप्टर से विजयवाड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लौटे और वहां से विशेष विमान से अहमदाबाद चले गए।

यह भी पढ़ें-  अल्लूरी सीताराम की 125वीं जयंती पर बोले PM मोदी-आज देशवासी चुनौतियों से कह रहे हैं-दम है तो रोक लो हमें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh