PM नरेंद्र मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर की बात, भारत-इजरायल मित्रता मजबूत करने पर हुई चर्चा

Published : Feb 08, 2023, 10:18 PM ISTUpdated : Feb 08, 2023, 10:26 PM IST
Narendra Modi speaks to Benjamin Netanyahu

सार

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने दोनों देशों की मित्रता को और मजबूत करने पर चर्चा की।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से बात की और भारत- इजरायल मित्रता को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में ट्वीट किया, “पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से बात हुई। हमने भारत और इजरायल के बीच की बहुआयामी मित्रता को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। हमने इनोवेशन पार्टनरशिप पर अपना ध्यान केंद्रित करने और डिफेंस रक्षा व सिक्योरिटी के क्षेत्र में हमारे चल रहे सहयोग पर चर्चा की।”

 

इससे पहले इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट किया, "अभी भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से बात की है। हमने इजरायल और भारत के बीच घनिष्ठ संबंध को मजबूत करने के तरीकों के बारे में बात की। इसके साथ ही हमने सुरक्षा और आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने और हाई-टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में मिलकर फोकस करने पर चर्चा की।"

 

 

यह भी पढ़ें- कांग्रेस को लेकर PM ने कहा- 'तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं'

11 जनवरी 2023 को नरेंद्र मोदी और नेतन्याहू के बीच हुई थी बात
बता दें कि इससे पहले 11 जनवरी 2023 को नरेंद्र मोदी ने फोन पर बेंजामिन नेतन्याहू से बात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और इजरायल के द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा की थी। नरेंद्र मोदी ने नेतन्याहू को भारत आने का निमंत्रण दिया था। दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने की संभावना पर सहमति जताई थी।

यह भी पढ़ें- तुर्किये में भूकंप: विदेश मंत्रालय ने बताया एक भारतीय लापता, 10 लोग दूरदराज के इलाकों में फंसे

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

24 जनवरी की 7 बड़ी खबरें: ट्रंप का टैरिफ अल्टीमेटम, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है PAK, मौनी रॉय से बदसलूकी
ज्ञान पोस्ट क्या है? क्या डाक सेवा सच में भारत के बच्चों की पढ़ाई बदल सकती है?