तमिलनाडु में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा-डीएमके परिवार को लूटने नहीं देंगे, लूटा हुआ पैसा वापस लेकर लोगों को देंगे

तेलंगाना में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कलपक्कम पहुंचे।

Dheerendra Gopal | Published : Mar 4, 2024 12:55 PM IST / Updated: Mar 04 2024, 06:46 PM IST

PM Modi TN Visit: तेलंगाना में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कलपक्कम और चेन्नई पहुंचे। चेन्नई में उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जबजब चेन्नई आता हूं तो एनर्जी से भर जाता हूं। चेन्नई के लोग विकसित भारत के लिए अपना पूरा सहयोग करेंगे। तमिलनाडु के प्रति मेरा लगाव बहुत पहले से है। मुझसे आपसे प्रेम भी बहुत पुराना है लेकिन इधर कुछ वर्षों से जब भी तमिलनाडु आता हूं तो कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगता है। इनको इस बात से तकलीफ होती है कि बीजेपी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। चेन्नई में भी मैं देख रहा हूं कि दूर-दूर तक लोग बैठे हैं और उत्साह से भरे हुए लोग बैठे हुए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के साथ हमने विकसित तमिलनाडु का संकल्प लिया है। हमें जल्द ही भारत को दुनिया की टॉप थ्री इकोनॉमी बनाना है। इसमें चेन्नई की भी बड़ी भूमिका है। भारत सरकार चेन्नई जैसे शहरों को विकसित करने के लिए निरंतर काम कर रही है। हमारी सरकार द्वारा चेन्नई के विकास के लिए अरबों-करोड़ों का प्रोजेक्ट दिया है। उन्होंने कहा कि चेन्नई में इतना बड़ा साइाक्लोन आया लेकिन डीएमके सरकार ने लोगों की मदद नहीं किया। डीएमके लोग मीडिया मैनेजमेंट में लगे थे। यह लोग लोगों की मदद नहीं कर रहे थे। डीएमके को जनता के सुख-दु:ख से यानी आपके सुख-दु:ख से इनको कोई मतलब नहीं है।

हमारी सरकार संवेदनशील

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार संवेदनशील है और गरीब की चिंता करने वाली सरकार है। कोरोना महामारी के दौरान हमने सबसे पहले गरीबों के राशन की चिंता की। जब देश ने पहली वैक्सीन बनाई तो हमने तय किया कि हर व्यक्ति को मुफ्त में वैक्सीन मिले। हमारी एमएसएमई को नुकसान नहीं हो इसलिए हमारी सरकार ने तमिलनाडु की लाखों एमसएमई को हजारों करोड़ रुपये का क्रेडिट भी दिलवाया।

डीएमके परिवार परेशान है कि न लूट पा रहे ने क्रेडिट मिल रही

बीजेपी की केंद्र सरकार तमिलनाडु के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार ने विभिन्न योजनाओं की हजारों करोड़ रुपये यहां के लोगों को भेज रही है। डीएमके को आपत्ति इसलिए है कि केंद्र सरकार का पैसा सीधे लोगों के खाते में पहुंच रहा है। सड़क, आवास, बिजली, गैस योजना का पैसा लोगों के खाते में जा रहा है। डीएमके को लूटने में मुश्किल आ रही है। डीएमके की फैमिली परेशान है। वह लोग अब सोच रहे हैं कि पैसे नहीं तो कम से कम क्रेडिट ही ले सके। लेकिन इसमें भी सफलता नहीं मिल रही। मैं डीएमके के लोगों को बताना चाहता हूं कि मोदी आपको तमिलनाडु के विकास का पैसा आपको लूटने नहीं देगा। जो पैसा आपने लूटा है उसे वसूल कर तमिलनाडु के लोगों पर खर्च किया जाएगा। यह मोदी की गारंटी है।

पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवादी पार्टियां सिर्फ और सिर्फ अपने बारे में सोचती हैं लेकिन मोदी देश के बारे में सोच रहा है। परिवारवादी पार्टियों के राज में देश के 18 हजार गांवों में बिजली नहीं थी। देश की सबसे बड़ी चुनौती एनर्जी सिक्योरिटी है। हमारी सरकार इस दिशा में काम कर रही है। हम जल्द एनर्जी के मामले में आत्मनिर्भर बन जाएंगे।

Share this article
click me!