जयपुर महाखेल प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों से PM ने कहा- बड़े बदलाव का प्रतिबिंब हैं खेल महाकुंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जयपुर महाखेल (Jaipur Mahakhel) प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को संबोधित किया। इस प्रतियोगिता में करीब 6400 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ बड़े बदलाव का प्रतिबिंब हैं।

Contributor Asianet | Published : Feb 5, 2023 3:21 AM IST / Updated: Feb 05 2023, 02:25 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जयपुर महाखेल (Jaipur Mahakhel) प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "आज देश में खेल प्रतिस्पर्धाओं और महाकुंभों का जो सिलसिला शुरू हुआ है वो एक बड़े बदलाव का प्रतिबिंब है। राजस्थान की धरती तो अपने युवाओं के जोश और सामर्थ्य के लिए जानी जाती है। इतिहास गवाह है, इस वीर धरा की सन्तानें तो रणभूमि को भी अपने शौर्य से खेल का मौदान बना देती हैं। इसीलिए, अतीत से लेकर आज तक, जब भी देश की रक्षा की बात आती है तो राजस्थान के युवा आगे खड़े होते हैं।"

पीएम ने कहा, “देश में आज पहली बार खेलों को भी सरकारी चश्मे से नहीं, बल्कि खिलाड़ियों की नजर से देखा जा रहा है। युवाओं को जब सामर्थ्य, स्वाभिमान, स्वावलंबन, सुविधा और संसाधन की शक्ति मिलती है तो हर लक्ष्य आसान हो जाता है। केंद्र सरकार अब जिला स्तर और स्थानीय स्तर तक स्पोर्ट्स फैसिलिटी बना रही है। अब तक देश के सैकड़ों जिलों में लाखों युवाओं के लिए स्पोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। आलंपिक जैसी बड़ी वैश्विक प्रतियोगिताओं में भी सरकार पूरी शक्ति से अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ी रहती है। टॉप्स जैसी स्कीम के जरिए वर्षों पहले से खिलाड़ी ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं।”

2017 से किया जा रहा जयपुर महाखेल का आयोजन
बता दें कि जयपुर ग्रामीण सीट से लोकसभा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर द्वारा 2017 से जयपुर महाखेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 12 जनवरी 2023 को नेशनल यूथ डे के अवसर पर जयपुर महाखेल शुरू हुआ था। इस साल प्रतियोगिता में कबड्डी को फोकस किया गया है।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र सरकार की सहमति: 5 जजों की नियुक्ति को मिली मंजूरी, जानिए नए जजों के बारे में...

6400 युवा ले रहे हैं हिस्सा
जयपुर महाखेल प्रतियोगिता में जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट के सभी 8 विधानसभा क्षेत्र के करीब 6400 युवा हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने के लिए अवसर देने के लिए किया जा रहा है। इसके साथ ही इसकी मदद से युवाओं को खेल को अपने करियर के लिए रूप में भी अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- मोरबी पुल कांड के आरोपियों को नहीं मिली जमानत: सात आरोपियों की जमानत याचिका खारिज, MD भी कर चुके हैं सरेंडर

Share this article
click me!