जनऔषधि दिवस पर बोले पीएम मोदी- 'भारत दुनिया की फार्मेसी है यह सिद्ध हो चुका है, हमने वैक्सीन बनाई'

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार यानी की 7 मार्च को 'जनऔषधि दिवस' के मौके पर 7500वें जनऔषधि केंद्र को देश को समर्पित किया। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसे देश को समर्पित किया है। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत की।

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी रविवार यानी की 7 मार्च को 'जनऔषधि दिवस' के मौके पर 7500वें जनऔषधि केंद्र को देश को समर्पित किया। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसे देश को समर्पित किया है। प्रधानमंत्री इस मौके पर शिलांग के उत्तर पूर्वी इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य और चिकित्सा संस्थान में 7500वें जन औषधि केंद्र को देश को समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान मोदी ने लोगों संबोधित करते हुए कहा कि 'जनऔषधि केंद्र माध्यमवर्गीय परिवार के लिए ये बहुत बड़ी साथी है।'

संबोधन में क्या बोले पीएम मोदी?

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनऔषधि केंद्र के उद्घाटन समारोह में लोगों संबोधित करते हुए कहा, 'जनऔषधि केंद्र माध्यमवर्गीय परिवार के लिए ये बहुत बड़ी साथी है। साथ ही युवाओं को आय का अवसर मिल रहे हैं।' उन्होंने कहा कि 'जनऔषधि केंद्र से माताओं और बहनों को भी सैनेटरी नैपकिन जैसी चीजें आसानी से मिल रही हैं। यह महिलाओं की आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।' पीएम ने ये भी कहा कि 'इस योजना के तहत महंगी दवाओं के दाम कई गुना कम हो गए हैं।' पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना की भी इस दौरान चर्चा की। उन्होंने कहा कि 'इससे सामान्य परिवार का हर साल 50 हजार करोड़ रुपए बच रहे हैं।'

भारत दुनिया की फार्मेसी है यह सिद्ध हो चुका है- पीएम

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'भारत दुनिया की फार्मेसी है यह सिद्ध हो चुका है। हमने वैक्सीन बनाई। मेड इन इंडिया वैक्सीन भारत की ही नहीं दुनिया के लिए भी है।' उन्होंने कहा, 'हम दुनिया में सबसे सस्ती वैक्सीन दे रहे हैं। प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन के दाम महज 250 रुपए है।' मोदी ने कहा, '2014 के बाद एमबीबीएस सीटें बढ़ाई गई हैं। 2014 से पहले जहां देश में लगभग 55 हजार MBBS सीटें थीं, वहीं 6 साल के दौरान इसमें 30 हजार से ज्यादा की वृद्धि की जा चुकी है। इसी तरह PG सीटें भी जो 30 हज़ार हुआ करती थीं, उनमें 24 हज़ार से ज्यादा नई सीटें जोड़ी जा चुकी हैं।' 

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'आयुष्मान योजना से देश के 50 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया गया है। इसका लाभ 1.5 करोड़ से ज्यादा लोग ले चुके हैं, अनुमान है लोगों को इससे भी करीब 30 हजार करोड़ रुपए की बचत हुई है।'

 

पीएम मोदी ने की जनऔषधि को लेकर ट्वीट

पीएम मोदी ने शनिवार रात जनऔषधि दिवस को लेकर ट्वीट किया। इस ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि 'देश के जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में रविवार का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। 'जनऔषधि दिवस' के अवसर पर सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 7500वें 'जनऔषधि केंद्र' को राष्ट्र को समर्पित करूंगा। इस मौके पर लाभार्थियों से भी संवाद करूंगा।' बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी भारतीय जनऔषधि परियोजना के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कार भी देंगे। इस मौके पर केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री भी मौजूद रहेंगे। 

इस कार्यक्रम के बाद बंगाल रवाना होंगे पीएम 

'जनऔषधि दिवस' के कार्यक्रम के बाद पीएम नरेंद्र मोदी बंगाल के लिए रवाना होंगे। वो कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करेंगे। बीजेपी का दावा है कि इस रैली में लाखों की संख्या में लोग शामिल होंगे। गौरतलब है कि बंगाल चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पीएम मोदी रविवार को अपनी पहली मेगा चुनावी रैली का आगाज कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान से करने वाले हैं। बीजेपी इस रैली जरिए शक्ति प्रदर्शन करने वाली है।

बीजेपी का कहना है कि बंगाल के कोने-कोने से पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक शनिवार से ही कोलकाता पहुंचने लगे हैं। पीएम मोदी की रैली में पहुंचने के लिए वाहन के इंतजाम किए गए हैं। इस रैली की तैयारी पिछले महीने से चल रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस