कुल्लू दशहरा समारोह में शामिल होंगे PM नरेंद्र मोदी, करेंगे एम्स बिलासपुर का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा समारोह में शामिल होंगे। वह एम्स बिलासपुर का उद्घाटन भी करेंगे। 2017 में नरेंद्र मोदी ने इसकी आधारशिला रखी थी।
 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को हिमाचल प्रदेश की अपनी यात्रा के दौरान बिलासपुर के एम्स का उद्घाटन करेंगे और प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा समारोह में हिस्सा लेंगे। वह हिमाचल प्रदेश में 3,650 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2017 में एम्स बिलासपुर की आधारशिला रखी थी। इस हॉस्पिटल का निर्माण केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत किया गया है। इसके निर्माण पर 1,470 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आई है। यह अत्याधुनिक अस्पताल है। इसमें 18 स्पेशलिटी और 17 सुपर-स्पेशियलिटी विभाग, 18 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और 750 बेड हैं। हॉस्पिटल में 64 आईसीयू बेड हैं।

Latest Videos

247 एकड़ में फैला है अस्पताल 
एम्स बिलासपुर 247 एकड़ में फैला हुआ है। यहां 24 घंटे आपातकालीन और डायलिसिस सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही अल्ट्रासोनोग्राफी, सीटी स्कैन और एमआरआई जैसी आधुनिक डायग्नोस्टिक मशीनों से भी हॉस्पिटल को लैस किया गया है। इसमें एक जन औषधि केंद्र और 30 बिस्तरों वाला आयुष ब्लॉक भी है। अस्पताल ने राज्य के आदिवासी और दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए डिजिटल स्वास्थ्य केंद्र भी स्थापित किया है।

अस्पताल में हर साल एमबीबीएस के 100 छात्रों और नर्सिंग पाठ्यक्रमों के 60 छात्रों का एडमिशन होगा। अस्पताल द्वारा काजा, सलूनी और केलांग जैसे दुर्गम आदिवासी और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। 

यह भी पढ़ें- चीन से हो जंग तो अमेरिकी अपाचे से भी ज्यादा कारगर साबित होगा अपना प्रचंड, जानें किस मामले में कौन है बेहतर

पिंजौर से नालागढ़ तक चार लेन का बनेगा NH-105 
प्रधानमंत्री पिंजौर से नालागढ़ तक NH-105 को फोर लेन करने के लिए 1,690 करोड़ रुपए से अधिक की 31 किलोमीटर लंबी परियोजना की आधारशिला रखेंगे। मोदी नालागढ़ में करीब 350 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क की आधारशिला भी रखेंगे। इस पार्क में उद्योग स्थापित करने के लिए पहले ही 800 करोड़ रुपए से अधिक के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।

यह भी पढ़ें- चीता को लेकर भी कांग्रेसी नेता ने खोज ली राजनीति, कहा- किसानों का नुकसान करने के लिए सरकार लाई लम्पी वायरस

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल