पीएम पीवीटीजी विकास मिशन का 15 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे शुरूआत

आजादी के बाद से अपनी तरह के पहले मिशन में मोदी सरकार ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर पीवीटीजी के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए 24,000 करोड़ की योजना शुरू की थी।

Dheerendra Gopal | Published : Nov 13, 2023 11:10 AM IST / Updated: Nov 14 2023, 12:04 AM IST

PM PVTG Development Mission: केंद्र सरकार आदिवासियों को सशक्त बनाने के लिए एक नई योजना शुरू करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवम्बर को पीएम पीवीटीजी विकास मिशन को शुरू करेंगे। यह योजना विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह के लिए है। आदिवासियों के लिए इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरूआत के साथ पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड से कई बड़े प्रोजेक्ट्स और मिशन्स को शुरू करेंगे। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर पीएम मोदी उनके गांव भी पहुंचेंगे और श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

24 हजार करोड़ रुपये की योजना

Latest Videos

आजादी के बाद से अपनी तरह के पहले मिशन में मोदी सरकार ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर पीवीटीजी के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए 24,000 करोड़ की योजना शुरू की थी। 2023-24 के बजट में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार के लिए प्रधानमंत्री पीवीटीजी विकास मिशन शुरू करने की घोषणा की गई थी।

आदिवासियों की 28 लाख आबादी

18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 75 पीवीटीजी 22,544 गांवों (220 जिलों) में रहते हैं जिनकी आबादी लगभग 28 लाख है। ये जनजातियां पूरे देश में बिखरी हैं। यह दूरस्थ और दुर्गम बस्तियों में रहती हैं। अक्सर वन क्षेत्रों में यह रहते हैं। पीवीटीजी परिवारों और बस्तियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी, बिजली, सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता, बेहतर पहुंच जैसी बुनियादी सुविधाओं से संतृप्त करने के लिए एक मिशन की योजना बनाई गई है।

9 मंत्रालयों से मिशन को इनिशिएट किया जाएगा

इस मिशन को 9 मंत्रालयों के माध्यम से कार्यान्वित किया जाएगा। उदाहरण के लिए, पीएमजीएसवाई, पीएमजीएवाई, जल जीवन मिशन आदि के तहत इन दूरस्थ बस्तियों को कवर करने के लिए कुछ योजना मानदंडों में ढील दी जाएगी। इसके अलावा पीएमजेएवाई, सिकल सेल रोग उन्मूलन, टीबी उन्मूलन, शत-प्रतिशत टीकाकरण, पीएम सुरक्षित मातृत्व योजना, पीएम मातृ वंदना योजना, पीएम पोषण, पीएम जनधन योजना आदि के लिए अलग से संतृप्ति सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

कैश फॉर क्वेरी में फंसी सांसद महुआ मोइत्रा को टीएमसी ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Share this article
click me!

Latest Videos

Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump