पठानकोट में एक साथ 7 संदिग्ध नजर आने की खबर से हड़कंप मच गया है। पुलिस उन संदिग्धों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक संदिग्ध आतंकी हो सकते हैं। पुलिस ने संदिग्धों के स्केच भी जारी कर दिए हैं।
नेशनल डेस्क। देश में आतंकी गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। कश्मीर में कठुआ और डोडा में आतंकी लगातार हमले कर रहे हैं वहीं अब पठानकोट में एक साथ 7 संदिग्ध देखे गए हैं। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक सभी संदिग्धों में से फिलहाल एक का स्केच भी तैयार करवा लिया गया है।
हर एंगल पर हो रही जांच
पुलिस के मुताबिक हर एंगल पर जांच की जा रही है। सुबह से इन सभी संदिग्धों की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। जिन लोगों ने संदिग्धों को देखा उनके मुताबिक वे खाली हाथ थे। उनके पास ऐसा कोई हथियारों से भरा बैग नजर ऩहीं आया। ऐसा भी नहीं लगा कि उनके पास गोला-बारूद या हथियार हैं।
पढ़ें J&K: सेना ने नाकाम किया सुरक्षा चौकी पर आतंकी हमला, एक जवान घायल, सर्च जारी
पानी मांगे फिर गुम हो गए सभी
पठानकोट में फंगटोली गांव में इन संदिग्धों ने पहले डेरा डाला था। इस दौरान संदिग्धों ने गांव में एक महिला से पानी मांगा था। महिला पानी लेने के लिए अंदर गई और फिर बाहर आई तो देखा कि सातों वहां से जा चुके थे। इस पर महिला को शक हुआ। महिला ने गौर किया तो उन सभी पहनावा भी कुछ अजीब था। बताया जा रहा है कि ये गांव जम्मू कश्मीर की कठुआ जिले की सीमी से सटा हुआ है।
सिर्फ एक संदिग्ध का स्केच बन सका
पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों ने 7 संदिग्धों को देखने की बात बताई थी, लेकिन उनकी बातों के आधार पर सिर्फ एक ही संदिग्ध का स्केच बन सका है। बाकी का हुलिया ठीक तरह से क्लेरिफाई नहीं हो पा रहा है कि स्केच बनाया जा सके। पठनाकोट में जून में भी दो संदिग्ध नजर आए थे जिनकी काफी तलाश की गई थी लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। अब पुलिस ने इन सातों संदिग्धों की तलाश में सारे तंत्र लगा दी है।