नई संसद की ओर बढ़ रहे पहलवानों को पुलिस ने रोका, हिरासत में लिए गए कई प्रदर्शनकारी

Published : May 28, 2023, 11:47 AM ISTUpdated : Jun 02, 2023, 05:50 PM IST
Jantar Mantar

सार

नई संसद की ओर मार्च निकालने जा रहे पहलवानों को पुलिस ने जंतर-मंतर पर आगे बढ़ने से रोक दिया। इस दौरान पहलवानों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हुई।

नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने रविवार को नई संसद की ओर मार्च करने की कोशिश की।

पहलवानों ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी। इसके चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पहलवानों ने जैसे ही मार्च निकालने की कोशिश की मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान काफी देर तक पहलवानों और पुलिस के जवानों के बीच धक्का मुक्की हुई। इस दौरान पुलिस ने साक्षी मलिक समेत कई पहलवानों को हिरासत में ले लिया।

महिला महापंचायत करना चाहते थे पहलवान

पहलवानों ने पहले ही घोषणा की थी कि वे नई संसद के सामने महिला महापंचायत करना चाहते हैं। इसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पुलिस द्वारा बल प्रयोग कर रोके जाने से पहलवान नाराज दिखे।

बृजभूषण सिंह पर पहलवानों ने लगाए हैं यौन उत्पीड़न के आरोप

बता दें कि जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर नाबालिग लड़की समेत महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दो केस दर्ज किया है। एक केस नाबालिग लड़की का यौन शोषण और दूसरा केस महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न से जुड़ा है। पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...