महाराष्ट्र: 400 से ज्यादा लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज, पुलिसकर्मियों पर किया था हमला

महाराष्ट्र के नांदेड़ में धार्मिक जुलूस निकालने से रोकने पर विवाद हो गया। गुरुद्वारे में जुटी भीड़ ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 पुलिसवाले घायल हुए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते केस की वजह से धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगी है। सोमवार को होला मोहल्ला का आयोजन करने के लिए सैकड़ों लोग गुरुद्वारा परिसर में जुटे थे। इनमें कई महिलाएं भी थीं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2021 2:26 AM IST / Updated: Mar 30 2021, 12:57 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र के नांदेड़ में होला-मोहल्ला जुलूस के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में 400 से ज्यादा लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज हुआ है। दरअसल, धार्मिक जुलूस निकालने से रोकने पर विवाद हो गया। गुरुद्वारे में जुटी भीड़ ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 पुलिसवाले घायल हुए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते केस की वजह से धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगी है। सोमवार को होला मोहल्ला का आयोजन करने के लिए सैकड़ों लोग गुरुद्वारा परिसर में जुटे थे। इनमें कई महिलाएं भी थीं। 

बैरकैडिंग और गाड़ियों में तोड़फोड़
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और सड़क पर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान कई लोगों के हाथों में तलवार भी थीं। बताया जा रहा है कि वहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन उपद्रवियों की संख्या ज्यादा थी। 

Latest Videos

नांदेड़ एसपी ने बताया कि कोरोना की वजह से पाबंदी लगाई गई थी। गुरुद्वारा कमेटी ने भरोसा दिया था कि परिसर के अंदर ही कार्यक्रम करेंगे। लेकिन शाम 4 बजे जब निशान साहिब को गेट पर लाया गया तो लोग जुलूस निकालने के लिए बहस करने लगे। 

300-400 लोगों ने गेट तोड़ दिया
300 से 400 लोगों ने गेट तोड़ा और पुलिस पर हमला किया। 4 पुलिसवाले घायल हैं। गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: राष्ट्रपति की अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की राजकीय यात्रा पर विशेष ब्रीफिंग
कौन है हरियाणा में BJP की जीत का हीरो,5 Point में जानें कांग्रेस के जबड़े से कैसे छीनी जीत
हरियाणा चुनाव में हार के बाद बोलना भी कांग्रेस के लिए हो गया 'गुनाह'! चुनाव आयोग ने...
Haryana Election Result: हरियाणा में BJP को मिल गए 2 और विधायक, जानें काउंटिंग के बाद कैसे हुआ खेल
हरियाणा चुनाव में चला नायब सिंह सैनी का जादू, गेमचेंजर बनीं ये 10 बातें । Haryana Election Result