अब पूरे भारत में प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर (Prepaid Smart Meter) की व्यवस्था लागू करने की तैयारी हो रही है। बिजली मंत्रालय ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
नई दिल्ली. बिजली के अनाप-शनाप बिल एक बड़ी समस्या हैं। इससे जल्द आपको छुटकारा मिल जाएगा। यानी अब आप जितनी बिजली इस्तेामल करेंगे, उतना ही बिल भरना होगा। हालांकि बिल का भुगतान पहले करना होगा। अब पूरे भारत में प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर (Prepaid Smart Meter) की व्यवस्था लागू करने की तैयारी हो रही है। बिजली मंत्रालय ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। मीटरों को बदलने की समय सीमा भी तय कर दी है. 2025 तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर अपना लेना होगा।
यह होगा फायदा...
केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि देशभर के जिन इलाकों में भी संचार व्यवस्था की पहुंच है, वहां तक कृषि कार्यों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के ग्राहकों को प्रीपेड मीटर की आपूर्ति की जाएगी। इन नए मीटरों में सबसे अलग बात यह है कि इसमें उपयोग से पहले बिजली रिचार्ज करना होगा। जब आपका रिचार्ज खत्म हो जाएगा, तो बिजली की आपूर्ति अपने आप बंद हो जाएगी। दरअसल प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगने के बाद उम्मीद की जा रही है कि बिजली वितरण कंपनियों के वित्तीय हालत सुधरेगी, जो अबतक बिजली बकाए बिल के बोझ तले दबी हुई हैं।
समय पर भुगतान नहीं होने से बिजली कंपनियां भी परेशान
समय पर बिलों के भुगतान नहीं होने से बिजली कंपनियां परेशान हैं। अभी पूरे देश में हर महीने बिजली के बिल जेरनेट करने की व्यवस्था है। इसके लिए ज्यादातर जगहों पर आउटसोर्सिंग की मदद ली जाती है। इस व्यवस्था में कई खामियां हैं। कई जगहों पर ठीक से रीडिंग नहीं होती। कई जगहों पर कई महीनों तक रीडिंग नहीं की जाती। वहीं, एक बड़ी समस्या समय पर बिल नहीं भरना है। जब बिल लंबा-चौड़ा हो जाता है, तो लोग भरने में आनकानी करते हैं और बिजली चोरी के तौर-तरीके सोचने लगते हैं। Prepaid Smart Meter लगने से इस परेशानी से निजात मिलेगी।
यह भी पढ़ें
Independence Day के मौके पर SBI ने कस्टमर को दिए कई ऑफर, कार और पर्सनल लोन में मिलेगी बंपर छूट
5000 से इनवेस्ट की शुरुआत, फिर कैसे यह शख्स 35 साल में वर्ल्ड के 100 रिचेस्ट लोगों की लिस्ट में हुआ शामिल
World Photography Day: फोटोग्राफी का है शौक, तो इन 5 ऐप के जरिए घर बैठे कमाएं लाखों रुपये
pic.twitter.com/MmDpFc6Wa2