- Home
- Business
- Money News
- World Photography Day: फोटोग्राफी का है शौक, तो इन 5 ऐप के जरिए घर बैठे कमाएं लाखों रुपये
World Photography Day: फोटोग्राफी का है शौक, तो इन 5 ऐप के जरिए घर बैठे कमाएं लाखों रुपये
- FB
- TW
- Linkdin
123RF नाम की इस वेबसाइट पर आप अपना अकाउंट बनाएं और इसपर आप अपनी कुछ फोटोज अपलोड करें, तो यह वेबसाइट आपकी फोटो का प्रमोशन कर उसे बेचती है और उसकी कमाई का 60 परसेंट हिस्सा आपको देती है।
इसी के साथ एक अन्य वेबसाइट है Alamy जिस पर आपको अपनी फोटोज अपलोड करनी है अगर कोई यूजर आपकी फोटो को डाउनलोड करके खरीदता है, तो आपको उसकी कमाई का 50% हिस्सा दिया जाता है।
फोटोक्राउड एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको प्रोजेक्ट या असाइनमेंट देती है जिस पर आपको काम करके फोटोग्राफ्स क्लिक करके अपलोड करनी होती है। अगर अपलोड की गई फोटो को कोई खरीदता है तो आपको उस कमाई का आधा हिस्सा दिया जाता है।
स्टॉक फूड ऐप एक फूड वेबसाइट है। अगर आपको फूड आइटम्स की फोटोग्राफी करना अच्छा लगता है, तो इस वेबसाइट पर आप अप फूड रिलेटेड फोटो अपलोड कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
फोटोग्राफी में अगर सबसे ज्यादा कमाई होती है तो वह वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर की होती है। ऐसे में एक वेबसाइट है AnimalsAnimals.com जिसके जरिए आप जानवरों की फोटोज अपलोड कर सकते हैं और अगर आपकी फोटो कोई खरीदता है तो आपको उसका आधा हिस्सा दिया जाएगा।