
अहमदाबाद. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भूमि पूजन किया। इसके अलावा यहां स्थित मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन किया गया और इसका नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया गया। बता दें कि मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। राष्ट्रपति कोविंद और उनकी पत्नी ने यहां भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
आज भारत के लिए स्वर्णिम दिन है: अमित शाह
कार्यक्रम में शामिल गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, आज भारत के खेल जगत का स्वर्णिम दिन है। आज भारत के राष्ट्रपति के कर-कमलों से लौह पुरुष भारत रत्न सरदार पटेल जी के नाम से जोड़कर एक बड़े स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भूमि पूजन हुआ है। इस स्पोर्ट्स कंपलेक्स में विश्व स्तरीय सभी खेलों की व्यवस्था होगी। देश और दुनिया के सभी खेलों के सभी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग देने और उनके रहने की व्यवस्था यहां पर होगी। 3,000 बच्चों के एक साथ ट्रेनिंग ले सके और उनके रहने की व्यवस्था भी यहां होगी।
सरदार पटेल स्पोर्ट्स कंपलेक्स, नारायणपुरा में स्पोर्ट्स कंपलेक्स और मोदी स्टेडियम ये तीनों मिलाकर किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने वाले सभी खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की पूरी व्यवस्था एक ही शहर में एक ही स्थान पर होगी। ये हमारे लिए गर्व की बात है।
स्टेडियम के पीछे है पीएम मोदी की सोच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट परिमल नथवाणी ने कहा कि ये स्टेडियम पीएम मोदी का ही विजन है। पीएम मोदी चाहते थे कि पुराने स्टेडियम को रेनोवेशन कर अत्याधुनिक और दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनाया जाए।
मोटेरा स्टेडियम की खासियत क्या है?
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.