राष्ट्रपति चुनाव: जम्मू-कश्मीर के चलते घटी सांसदों के वोट की वैल्यू, इस राज्य के वोट की कीमत है सबसे अधिक

राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के लिए सोमवार को मतदान होगा। इस बार एक सांसद के वोट की कीमत 700 है। 2017 के चुनाव में यह 708 थी। जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग होने के चलते यह कमी हुई है।
 

नई दिल्ली। सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के लिए मतदान होगा। इस बार के चुनाव में सांसदों के वोट की वैल्यू घट गई है। इसका कारण जम्मू-कश्मीर है। पहले एक सांसद के वोट की वैल्यू 708 थी। यह घटकर अब 700 रह गई है। वहीं, राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश के विधायकों के वोट की वैल्यू सबसे अधिक है। 

राष्ट्रपति चुनाव के लिए राज्यों के वोटों की कीमत 1971 की जनगणना के अनुसार तय की गई है। जिस राज्य की आबादी जितनी अधिक है उसके विधायकों की वोटों की कीमत उतनी अधिक है। उत्तर प्रदेश में विधायकों की संख्या 403 है। यहां के एक विधायक के वोट की कीमत 208 है। वहीं, सिक्किम में सिर्फ 32 विधायक हैं। यहां के एक विधायक के वोट की कीमत 7 है।

Latest Videos

ऐसे निकाली जाती है सांसदों के वोट की कीमत
सांसदों के वोट की कीमत विधायकों की वोट वैल्यू से निकाली जाती है। सभी विधायकों के वोट की कीमत को सासंदों (लोकसभा और राज्यसभा दोनों) की संख्या से भाग दिया जाता है। भाग देने पर जो अंक आता है वह एक सांसद के वोट की कीमत होती है।देश में विधानसभा क्षेत्रों की कुल संख्या 4120 है। 2017 में इनके वोट की कीमत 5,49,495 थी। इसे सांसदों की कुल संख्या 776 (राज्यसभा के 233 और लोकसभा के 543) से भाग देने पर 708 आता है। इस तरह 2017 के चुनाव में एक सांसद के वोट की कीमत 708 थी। 

2022 के चुनाव में स्थिति बदल गई है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग होने से कुल विधायकों की संख्या घटकर 4033 रह गई है। इसके साथ ही इनके वोट की वैल्यू भी घटकर 5,43,231 रह गई है। अब 5,43,231 को सांसदों की संख्या 776 से भाग दें तो 700 आता है। इस प्रकार इस बार के चुनाव में एक सांसद के वोट की कीमत 700 है। 

उत्तर प्रदेश के विधायकों के वोट की कीमत है सबसे अधिक
उत्तर प्रदेश में 403 विधायक हैं। इनमें से हर एक विधायक के वोट की कीमत 208 है। कुल मिलाकर विधायकों के वोट की कीमत 83,824 है। तमिलनाडु और झारखंड के एक विधायक के वोट की कीमत 176 है। इसी तरह महाराष्ट्र के एक विधायक के वोट की कीमत 175, बिहार के विधायक के वोट की कीमत 173 और आंध्र प्रदेश के विधायक के वोट की कीमत 159 है।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव 2022: द्रौपदी मुर्मु के समर्थन में NDA के धुर विरोधी भी साथ, कौन कौन समर्थन में, देखें list

सिक्किम के विधायकों के वोट की कीमत सबसे कम है। यहां के एक विधायक के वोट की वैल्यू 7 है। अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के एक विधायक के वोट की कीमत 8 है। नागालैंड के एक विधायक के वोट की कीमत 9 है। मेघालय के एक विधायक के वोट की कीमत 17, मणिपुर के एक विधायक के वोट की कीमत 18 और गोवा के एक विधायक के वोट की कीमत 20 है।

यह भी पढ़ें- कौन हैं जगदीप धनखड़ जिनको NDA ने बनाया है उपराष्ट्रपति प्रत्याशी, ममता बनर्जी से है हमेशा ठनी रहती

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts