नई शिक्षा नीति पर कल देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, '21वीं सदी की स्कूली शिक्षा' पर होगा जोर

Published : Sep 10, 2020, 04:53 PM ISTUpdated : Sep 10, 2020, 05:35 PM IST
नई शिक्षा नीति पर कल देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, '21वीं सदी की स्कूली शिक्षा' पर होगा जोर

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 11 बजे राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 के तहत '21वीं सदी की स्कूली शिक्षा' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। मोदी इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे।  

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 11 बजे राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 के तहत '21 वीं सदी की स्कूली शिक्षा' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। मोदी इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे।

शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन को मंत्रालय 'शिक्षा पर्व' के रूप में आयोजित कर रहा है। शिक्षकों को सम्मानित करने और नई शिक्षा नीति - 2020 को आगे बढ़ाने के लिए 8 सितंबर से 25 सितंबर तक शिक्षा पर्व मनाया जा रहा है। नई शिक्षा नीति 21वी सदी की पहली शिक्षा नीति है जिसे 34 सालों बाद लाया गया है।


पिछले सोमवार राज्यपालों के सम्मेलन को संबोधित कर चुके हैं प्रधानमंत्री -

बीते सोमवार प्रधान मंत्री मोदी राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 पर राज्यपालों के एक सम्मेलन को संबोधित कर चुके हैं। सम्मेलन में मोदी ने कहा था कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य भारत को एक न्यायसंगत और जीवंत ज्ञान समाज बनाना है। यह शिक्षा नीति एक ऐसी भारत-केंद्रित शिक्षा प्रणाली है जिससे भारत को वैश्विक महाशक्ति में बदलने में सीधे योगदान मिलेगा।
 

Video-  क्या आप जानतें है पीएम मोदी के गुरु कौन हैं ?

"

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Delhi-NCR Weather: कोहरा, ठंड और बारिश-कहां क्या होने वाला है? IMD अलर्ट से बढ़ी टेंशन
ED रेड पर ममता का पलटवार, दर्ज कराईं 2 FIR; हाईकोर्ट में भी हंगामा