B20 Summit में बोले PM- अविश्वास के माहौल में विश्वास का झंडा लेकर खड़ा है भारत, हमारे पास है दुनिया का सबसे युवा टैलेंट

बी20 (Business 20) समिट इंडिया 2023 में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना संकट ने दुनिया में आपसी विश्वास को तहस-नहस कर दिया। अविश्वास के माहौल में भारत विश्वास का झंडा लेकर खड़ा है।

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को नई दिल्ली में आयोजित बी20 (Business 20) समिट इंडिया 2023 को संबोधित किया। प्रधानमंत्री कहा, "यह मंच व्यापार जगत में काम करने वाले हितधारकों को एक साथ ला रहा है। यह सबसे महत्वपूर्ण जी20 समूहों में से एक है, जिसका स्पष्ट ध्यान आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर है।"

उन्होंने कहा, "भारत की स्पेस एजेंसी इसरो के मून मिशन की सफलता में हमारी इंडस्ट्री ने बड़ा सहयोग किया है। चंद्रयान में इस्तेमाल किए गए कई पूर्जे हमारे उद्योग, निजी कंपनियों और एमएसएमई द्वारा प्रदान किए गए हैं। बी-20 की थीम-राइज में I इनोवेशन को रिप्रजेंट करता है, लेकिन मैं इसमें इनोवेशन के साथ एक और I को भी देखता हूं। ये I है inclusiveness (समग्रता)। हमने अफ्रीकन यूनियन को भी जी-20 की स्थाई सदस्यता के लिए इसी विजन के साथ आमंत्रित किया।"

Latest Videos

अविश्वास के माहौल में विश्वास का झंडा लेकर खड़ा है भारत

नरेंद्र मोदी ने कहा, "बड़ी आपदा हमें सबक देकर जाती है। दो तीन साल पहले हम दुनिया की सबसे बड़ी महामारी, 100 साल में आए सबसे बड़े संकट से गुजरे हैं। इस संकट ने दुनिया के हर देश को, हर समाज को, हर बिजनेस हाउस को, हर उद्यमी को एक सबक दिया है। सबक ये कि हमें अब जिस चीज पर सबसे ज्यादा निवेश करना है वो है आपसी विश्वास।"

उन्होंने कहा, "कोरोना ने दुनिया में आपसी विश्वास को तहस-नहस कर दिया। अविश्वास के इस माहौल में जो देश पूरी संवेदनशीलता और विनम्रता के साथ विश्वास का झंडा लेकर आपके साथ खड़ा है वह भारत है। 100 साल के सबसे बड़े संकट में भारत ने जो चीज दुनिया को दी वो है विश्वास। जब कोरोना के समय दुनिया को जरूरत थी तो फार्मेसी ऑफ द वर्ल्ड के नाते भारत ने 150 से ज्यादा देशों को दवाएं उपलब्ध कराई। जब दुनिया को कोरोना के वैक्सीन की जरूरत थी तब भारत ने वैक्सीन का प्रोडक्शन बढ़ाकर करोड़ों लोगों की जान बचाई।"

भारत में है दुनिया का सबसे युवा टैलेंट

पीएम ने कहा, "आज भारत में दुनिया का सबसे युवा टैलेंट है। आज भारत इंडस्ट्री 4.0 के इस दौर में डिजिटल रिवॉल्यूशन का चेहरा बना हुआ है। एक कुशल और भरोसेमंद ग्लोबल सप्लाई चेन के निर्माण में भारत का अहम स्थान है।"

यह भी पढ़ें- Mann Ki Baat: पीएम मोदी बोले मिशन चंद्रयान ने बताया- चांद पर भी उगते हैं संकल्प के सूरज

बता दें कि तीन दिवसीय बी20 शिखर सम्मेलन शुक्रवार से शुरू हुआ। रविवार को इसका समापन हुआ। इसमें दुनिया भर से नीति निर्माताओं, व्यापारिक नेताओं और विशेषज्ञ शामिल हुए। इसमें लगभग 55 देशों के 1500 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। B20 की स्थापना 2010 में की गई थी। यह G20 में सबसे प्रमुख सहभागिता समूहों में से एक है। इसमें कंपनियां और व्यावसायिक संगठन भागीदार हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh