पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के जगन्नाथपुर में रविवार को पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के जगन्नाथपुर में रविवार सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
हादसा रविवार सुबह करीब 10 बजे दत्तपुकुर थाना क्षेत्र के नीलगंज के मोशपोल में हुआ था। यह जगह कोलकाता से करीब 30 किलोमीटर दूर है। धमाके की चपेट में आकर घायल हुए 5 लोगों का इलाज चल रहा है। धमाके के वक्त बहुत से लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे।
अवैध थी पटाखा फैक्ट्री
ऐसी जानकारी मिली है कि पटाखा फैक्ट्री अवैध थी। धमाके के चलते फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा गिर गया है। रविवार को शुरुआती कुछ घंटों में राहतकर्मियों ने मलबा हटाकर पांच शवों को बरामद किया था। इसके बाद और भी शव निकाले गए। घायलों को बारासात के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सैंपल लिए। इस बात की जांच की जा रही है कि फैक्ट्री में अवैध रूप से किस तरह के विस्फोटक तैयार किए जा रहे थे।
बीजेपी ने की NIA से जांच कराने की मांग
इस बीच धमाके को लेकर राजनीति भी हो रही है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने गृह मंत्री से मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की है। मजूमदार ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार पर भी सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।
सुकांत मजूमदार ने कहा, “पश्चिम बंगाल में बैठी ममता सरकार पाकिस्तान को पसंद करती है। इसीलिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और अन्य एजेंसियों के लिए काम करने वाले लोग पश्चिम बंगाल आ रहे हैं। भारत के दुश्मनों ने पश्चिम बंगाल को अपना ठिकाना बना लिया है। वे राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। उन्हें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और राज्य सरकार से सुरक्षा मिल रही है।”