फिर से पुतिन के हाथ में रूस की कमान, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई, कही ये बात

Published : Mar 20, 2024, 03:52 PM ISTUpdated : Mar 20, 2024, 04:11 PM IST
putin modi

सार

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को फिर से राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है। 

नेशनल डेस्क। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्लादिमिर पुतिन को दोबारा रूस के राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है। दोनों नेताओं ने भारत और रूस के बीच विशेषाधिकारों और राजनीतिक संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति जताई है। दोनों देशों के प्रमुख ने क्षेत्रीय और ग्लोबल मुद्दों पर अपने विचारओं को बांटने के साथ आगे बढ़ने पर जोर दिया है। पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के लिए भी कोई बीच का रास्ता निकालने पर चर्चा करने की बात कही है। 

क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर दोनों नेताओं ने विचार रखे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रूसी संघ के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। पीएम मोदी ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई देने के साथ रूस के लोगों को देश में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए बधाई दी। फोन पर बातचीत में दोनों नेताओं ने परस्पर एक दूसरे के सहयोग के तमाम मुद्दों पर प्रगति  भी समीक्षा करने के साथ आपसी हित के लिए क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों को लेकर अपने विचार रखे।

पढ़ें व्लादिमीर पुतिन ने 87.8% वोट से जीता राष्ट्रपति चुनाव, बोले- एक कदम दूर है World War 3

उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग को लेकर तमाम मुद्दों पर रूस के पुनर्निवाचित राष्ट्रपति से तमाम मुद्दों की प्रगति को लेकर चर्चा की।  देश में व्याप्त बुनियादी जरूरतओं और देश के विकास संबंधी मुद्दों पर विचार रखे।

रूस और यूक्रेन वॉर को लेकर भी चर्चा
रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को लेकर भी दोनों देशों के नेताओं के बीच चर्चा हुई। ये काफी अहम मुद्दा है। लंबे समय से दोनों देशों के बीच वॉर चल रही है। पीएम मोदी ने आगे बढ़ने के रास्ते के रूप में बातचीत और कूटनीतिक तरह से बिना युद्ध इन हालातों को सामान्य बनाने पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने आगे भी बातचीत जारी रखने को लेकर सहमति जताई। 

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग