फिर से पुतिन के हाथ में रूस की कमान, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई, कही ये बात

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को फिर से राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है। 

Yatish Srivastava | Published : Mar 20, 2024 10:22 AM IST / Updated: Mar 20 2024, 04:11 PM IST

नेशनल डेस्क। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्लादिमिर पुतिन को दोबारा रूस के राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है। दोनों नेताओं ने भारत और रूस के बीच विशेषाधिकारों और राजनीतिक संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति जताई है। दोनों देशों के प्रमुख ने क्षेत्रीय और ग्लोबल मुद्दों पर अपने विचारओं को बांटने के साथ आगे बढ़ने पर जोर दिया है। पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के लिए भी कोई बीच का रास्ता निकालने पर चर्चा करने की बात कही है। 

क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर दोनों नेताओं ने विचार रखे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रूसी संघ के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। पीएम मोदी ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई देने के साथ रूस के लोगों को देश में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए बधाई दी। फोन पर बातचीत में दोनों नेताओं ने परस्पर एक दूसरे के सहयोग के तमाम मुद्दों पर प्रगति  भी समीक्षा करने के साथ आपसी हित के लिए क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों को लेकर अपने विचार रखे।

Latest Videos

पढ़ें व्लादिमीर पुतिन ने 87.8% वोट से जीता राष्ट्रपति चुनाव, बोले- एक कदम दूर है World War 3

उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग को लेकर तमाम मुद्दों पर रूस के पुनर्निवाचित राष्ट्रपति से तमाम मुद्दों की प्रगति को लेकर चर्चा की।  देश में व्याप्त बुनियादी जरूरतओं और देश के विकास संबंधी मुद्दों पर विचार रखे।

रूस और यूक्रेन वॉर को लेकर भी चर्चा
रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को लेकर भी दोनों देशों के नेताओं के बीच चर्चा हुई। ये काफी अहम मुद्दा है। लंबे समय से दोनों देशों के बीच वॉर चल रही है। पीएम मोदी ने आगे बढ़ने के रास्ते के रूप में बातचीत और कूटनीतिक तरह से बिना युद्ध इन हालातों को सामान्य बनाने पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने आगे भी बातचीत जारी रखने को लेकर सहमति जताई। 

Share this article
click me!

Latest Videos

सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump