इंटरव्यू में कृषि कानूनों पर बोले PM मोदी- भविष्य में यह स्पष्ट हो जाएगा कि यह कदम क्यों जरूरी था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार की शाम न्यूज एजेंसी ANI को एक इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने कृषि कानूनों और लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टोनी के आरोपी बेटे को लेकर भी जवाब दिया।
 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार की शाम न्यूज एजेंसी ANI को एक इंटरव्यू दिया। इसमें इसमें उन्होंने लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टोनी के आरोपी बेटे को लेकर भी जवाब दिया। मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पारदर्शी रूप से काम कर रही है। लखीमपुर मामले में सुप्रीम कोर्ट जिस जज से भी जांच चाहता था, उसके लिए राज्य सरकार ने अपनी सहमति दी। बता दें कि 3 अक्टूबर को कृषि कानूनों के विरोध में लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से कुचलने की घटना हुई थी। इस मामले में केंद्रीय मंत्री टोनी के बेटे अशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया है। घटना के कुछ दिनों बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। यूपी पुलिस और प्रशासन पर जांच में सुस्ती बरतने के आरोपों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपनी निगरानी में जांच के आदेश दिए थे।

यह भी पढ़ें-UP Chunav 2022: एक समय UP में गुंडे कुछ भी कर सकते थे, आज सरेंडर करते हैं: नरेंद्र मोदी

Latest Videos

यह हुआ था लखीमपुर खीरी में
3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों को SUV से कुचल दिया गया था। इस घटना और उसके बाद हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। मामले में मुख्य आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र का बेटा आशीष है। आशीष को कुछ दिन पहले ही SIT ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। 

यह भी पढ़ें-हिजाब मामले में कांग्रेस नेता शिवकुमार का आरोप- कर्नाटक को जलाने वाले मुद्दों को पैदा कर रही BJP

कृषि कानूनों पर मोदी ने कहा
मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के लाभ के लिए कृषि कानून लाई थी। देशहित में इसे वापस भी लिया गया। मोदी ने कहा-"मैंने यह पहले भी कहा है कि किसानों के लाभ के लिए कृषि कानून लाए गए थे, लेकिन अब देश के हित में वापस ले लिए गए हैं। मुझे नहीं लगता कि इसे अब और समझाया जाना चाहिए। भविष्य की घटनाओं से यह स्पष्ट हो जाएगा कि क्यों ये कदम आवश्यक थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने  गुरुनानक देवजी की 552वीं जयंती(Guru Nanak Jayanti 2021) पर 19 नवंबर को तीनों कृषि कानून(AgricultureBill) रद्द करने का ऐलान किया था। इसके बाद निरस्ती कानून दोनों सदनों में पेश करके रद्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें-मैंने किसी(राहुल गांधी) के पिता-माता, नाना-दादा के लिए कुछ नहीं कहा; PM मोदी ने इंटरव्यू में कांग्रेस को घेरा

वंशवाद है नकली समाजवाद 
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार के पास व्यापार करने के लिए कोई व्यवसाय नहीं है। इसका काम गरीबों के लिए भोजन के बारे में सोचना, उनके लिए घर और शौचालय बनाना, उन्हें पीने का साफ पानी दिलाना, उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना, सड़कें बनाना, छोटे किसानों के बारे में सोचना है। यह मेरी प्राथमिकता है। अगर कोई इसे समाजवाद कहता है, तो मैं इसे स्वीकार करता हूं। जब मैं नकली समाजवाद की बात करता हूं तो यह वंशवाद के बारे में है। क्या आप लोहिया जी, जॉर्ज फर्नांडीस, नीतीश कुमार के परिवारों को देख सकते हैं? वे समाजवादी हैं। मुझे किसी ने पत्र भेजा था कि सपा प्रमुख के परिवार से 45 लोग ऐसे थे जो किसी न किसी पद पर थे। उनके पूरे परिवार में 25 साल के उम्र तक करीब-करीब सभी लोगों को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया। यह परिवारवाद लोकतंत्र के लिए खतरा है। राजनीतिक दलों का लोकतांत्रिककरण जरूरी है। 

यह भी पढ़ें-UP Chunav 2022: दो लड़कों वाला खेल पहले भी देखा था, उन्होंने 'गुजरात के दो गदहे' कहा था: नरेंद्र मोदी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna