सार
कर्नाटक में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब को लेकर बवाल पर कांग्रेस के कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने आरोप लगाया है कि भाजपा इस तरह के मुद्दों को हवा देकर कर्नाटक को जला देगी।
बेंगलुरू। कर्नाटक में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब को लेकर बवाल (Karnataka Hijab Controversy) बढ़ गया है। कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka Highcourt) ने बुधवार को राज्य में मुस्लिम छात्राओं द्वारा दायर याचिकाओं के एक बैच को बड़ी बेंच के पास भेजा। इन याचिकाओं में छात्राओं ने दावा किया था कि उन्हें सरकारी आदेश के कारण कॉलेजों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उन्होंने हिजाब (सिर पर स्कार्फ) पहनने पर प्रभावी रूप से प्रतिबंध लगाने का आरोप लगाया था।
इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी खूब हो रही है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। इसके देखते हुए राजनीतिक दलों के नेता मामले को भुनाने की कोशिश में जुटे हैं। कांग्रेस के कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने आरोप लगाया है कि भाजपा इस तरह के मुद्दों को हवा देकर कर्नाटक को जला देगी।
डीके शिवकुमार ने कहा, "यह पूरा मामला इसलिए हुआ क्योंकि कर्नाटक में बीजेपी अपना आधार खो रही है। मुझे लगता है कि आने वाले चुनाव में उन्हें 50-60 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी। वे ऐसे मुद्दे पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं जो कर्नाटक को जला देंगे। कुछ लोगों द्वारा बनाई गई समस्या के कारण भारत जल रहा है। हमें शिक्षा और संस्कृति के मूल्यों को देखना चाहिए। हम सभी 'एक' हैं, चाहे हम किसी भी समुदाय से हों। संविधान हमारी प्राथमिकता है। यह हमारी बाइबिल, भगवद् गीता और कुरान है।"
शिवकुमार ने कहा कि हमारे संविधान ने हमें जो चाहे पहनने की सुविधा दी है। कर्नाटक में कई बदलाव हो रहे हैं। मैं कर्नाटक कांग्रेस की ओर से सभी से शांति बनाए रखने का अनुरोध कर रहा हूं। बच्चों का भविष्य महत्वपूर्ण है। मुझे उम्मीद है कि अदालत संविधान की रक्षा करेगी। वहीं, कर्नाटक हिजाब विवाद पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इसमें (हिजाब पहनने में) कुछ भी गलत नहीं है। भारत एक स्वतंत्र देश है और यह एक लड़की पर निर्भर है कि वह इसे पहने या नहीं। यह किसी को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाता है।
आपराधिक साजिश हिजाब पर हंगामा
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक ने कर्नाटक हिजाब विवाद पर कहा कि क्या खाना है और क्या पहनना है, यह चुनना हर किसी का मौलिक अधिकार है। बीजेपी और आरएसएस हिजाब को लेकर मुद्दा बना रहे हैं। क्या वे इस बात से निराश हैं कि मुस्लिम लड़कियां कॉलेज जा रही हैं और समाज में अपनी जगह बना रही हैं? वहीं, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हिजाब को लेकर हंगामा यूनिफार्म पर गलत सूचना देने की आपराधिक साजिश है। हर संस्थान का अपना ड्रेस कोड, अनुशासन और मर्यादा होती है। जो लोग 'इंडिया बैशिंग ब्रिगेड' का हिस्सा हैं और भारत को बदनाम करने के पाकिस्तान के साथ 'जुगलबंदी' कर रहे हैं वे हंगामा खड़ा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
कर्नाटक हिजाब मामला : जज ने बड़ी बेंच को ट्रांसफर किया केस, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस लेंगे अंतिम निर्णय
UP Chunav 2022: एक समय UP में गुंडे कुछ भी कर सकते थे, आज सरेंडर करते हैं: नरेंद्र मोदी